20 साल बाद कितना स्मार्ट होगा आपका फ़ोन?

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस

इमेज स्रोत, AFP

इस सप्ताह गैजेट प्रेमियों पर बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का नशा छाया रहा. इस दौरान सभी की निगाह इस बात पर टिकी थी कि इस साल कौन से नए गैजेट बाज़ार में आ रहे हैं.

लेकिन बीबीसी के टेक्नॉलॉजी संवाददाता मार्क ग्रेगरी तो 20 साल आगे की सोच रहे थे. क्या आज से कुछ सालों के बाद मोबाइल फ़ोन का वजूद भी बचेगा? क्या तब भी लोग आज की तरह ही मोबाइल फ़ोन से बातें कर रहे होंगे?

उन्होंने मोबाइल उद्योग के कुछ बेहद प्रभावशाली लोगों से इस बारे में राय ली. उन्होंने पूछा कि आज से करीब 20 साल बाद के मोबाइल फ़ोन कैसे होंगे

सैमसंग की यूरोप इकाई के उपाध्यक्ष स्टीफ़न टेलर बताते हैं, "अगर मुझे इसका सही जवाब पता होता तो निश्चित रूप से मैं अरबपति बन जाता. हमारे करीब पांच-छह हजार आरएंडडी विशेषज्ञ इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से लोगों की ज़रूरत बदल रही है, मुझे लगता है कि बिल्कुल नई चीज़ सामने आएगी."

जूते भी स्मार्ट हैं

चीन की मोबाइल कंपनी हुआवेई के शाओ यंग भी इस बात से सहमत दिखते हैं. उन्होंने कहा, "हमें पक्के तौर पर नहीं पता है कि भविष्य में फ़ोन कैसा होगा. हो सकता है कि ये मेरी जेब में हो, हो सकता है कि चश्मे में हो या फिर मेरे इयर फ़ोन के साथ हो."

शाओ यंग बताते हैं कि इस सवाल को लेकर काफी उत्सुकता है और कई संभावनाएं हैं.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस

इमेज स्रोत, AFP

सीसीएस इनसाइड के विश्लेषक बेन वुड के मुताबिक 20 साल का समय तो बहुत अधिक है. अगले एक या दो साल में ही फ़ोन की सूरत काफी बदल जाएगी.

उन्होंने बताया कि डिज़ाइन के स्तर पर काफी बदलाव आएंगे. हो सकता है कि कुछ लोग बैटरी लाइफ़ की समस्या को हल कर लें. फ़ोन छोटे हो सकते हैं और हो सकता है कि उनकी स्क्रीन फ़्लेक्सिबल हो. हम फ़ोन के साथ अलग तरीके से इंटरैक्ट कर सकते हैं.

एआरएम होल्डिंग्स के निदेशक जेम्स ब्रूस कहते हैं कि आने वाले समय में फ़ोन हमसे कहीं अधिक जुड़े हुए होंगे. वो कहते हैं कि फ़ोन हमारे घर और हमारी कार जैसे साधनों के साथ जुड़े होंगे.

मोज़िला की अध्यक्ष और संस्थापक मिशेल बेकर कहती हैं, "आज हमारे पास कई डिवाइस हैं जो स्मार्ट हैं. न सिर्फ फ़ोन या इलेक्ट्रानिक डिवाइस बल्कि यहां तक की जूते भी स्मार्ट हैं. और ये सभी डेटा भेज रहे हैं."

ऐसे में फ़ोन को लेकर हमारी अवधारणा ही पूरी तरह बदल जाए तो आश्चर्य नहीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>