सैमसंग एस 5: क्या सोचते हैं जानकार?

इमेज स्रोत, AP
स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफ़ोन एस 5 पेश किया है.
सैमसंग का कहना है कि एस 5 में कुछ नई ख़ासियतें हैं.
कंपनी का कहना है कि एस 5 का कैमरा भी पहले से बेहतर है. एप्पल की तर्ज पर सैमसंग ने एस 5 में फ़िंगर-प्रिंट तकनीक भी इस्तेमाल की है.
सैमसंग के उपाध्यक्ष जीन डेनियल एयम का दावा है कि एस 5 की बैटरी बाक़ी स्मार्टफ़ोन से ज़्यादा चलेगी. पावर सेविंग मोड में इसका डिसप्ले ब्लैक एंड व्हाइट हो जाएगा और फिर सिर्फ़ कॉल और मैसेज ही किए जा सकेंगे.
दावों की पड़ताल
सैमसंग के इस नए स्मार्टफ़ोन के बारे में <link type="page"><caption> वेंचरबीट के देविंदर हरद्वार</caption><url href="http://venturebeat.com/2014/02/24/samsungs-galaxy-s5-more-of-the-same-but-with-a-16mp-camera/" platform="highweb"/></link> का कहना है, ''इसमें हैरानी की बात नहीं है. नया गैलेक्सी पहले से अधिक तेज़ है. इसकी स्क्रीन भी बड़ी है और पिछले मॉडल के मुक़ाबले इसका वज़न भी थोड़ा कम है.''
वे कहते हैं, ''बड़ा फ़र्क ये है कि इसमें 16 मेगा-पिक्सेल का कैमरा है जिसके बारे में सैमसंग का दावा है कि ये एस-4 के कैमरे से ज़्यादा तेज़ी से काम करता है.''
<link type="page"><caption> स्लेशगियर के विंसेंट ग्यूएन</caption><url href="http://www.slashgear.com/samsung-galaxy-s5-hands-on-16mp-fingerprint-scanner-waterproof-24318251/" platform="highweb"/></link> कहते हैं, ''सब बातों की एक बात ये है कि एस 5 गैलेक्सी एस 4 का उन्नत संस्करण हैं.''
उनका कहना है, ''फिंगरप्रिंट वाली ये कोई पहली डिवाइस नहीं है लेकिन इसकी गुणवत्ता में सुधार किया गया है. 16 मेगा पिक्सेल कैमरे के नतीजे देखना बाकी है.''
<link type="page"><caption> पॉकेट लिंट के ल्यूक एडवर्ड्स</caption><url href="http://www.pocket-lint.com/news/127463-hands-on-samsung-galaxy-s5-review" platform="highweb"/></link> कहते हैं, "हार्ट रेट मॉनीटर और फ़िंगरप्रिंट सेंसर भले ही तिकड़म लगें लेकिन अतिरिक्त फ़ीचर के रूप में अच्छे हैं और भविष्य के सॉफ़्टवेयर विकल्पों के रूप में इनमें काफ़ी संभावनाएं हैं."
<link type="page"><caption> टेकरडार के गैरेथ बीविस</caption><url href="http://www.techradar.com/reviews/phones/mobile-phones/samsung-galaxy-s5-1226990/review" platform="highweb"/></link> का कहना है, "अगर आप ऐसे फ़ोन की तलाश में हैं जो स्मार्टफ़ोन की परिभाषा को फिर से गढ़ता है तो आप निराश ही होंगे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












