सैमसंग ने लांच किया स्मार्टवॉच गियर 2

सैमसंग स्मार्टवाच गियर 2

इमेज स्रोत, SAMSUNG

सैंमसंग ने अपनी स्मार्टवॉच गियर 2 को बाज़ार में उतार दिया है. स्मार्टवॉच को बाज़ार में उतारने का कंपनी का यह दूसरा प्रयास है.

कंपनी ने गियर 2 को एक और नए मॉडल गियर 2 नियो के साथ प्रदर्शित किया है.

इन दोनों उपकरणों में हृदय गति पर नज़र रखने वाले संवेदी उपकरणों के साथ-साथ व्यायाम, नींद और तनाव के स्तर को नापने वाले दूसरे अन्य उपकरण लगे हुए हैं.

यह घड़ी गूगल के एंड्रायड साफ़्टवेयर की जगह टाइज़ेन ओएस पर चलता है, जो कि एक नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है.

नया ऑपरेटिंग सिस्टम

सैमसंग के इस क़दम को गूगल के प्लेटफ़ार्म को छोड़ने की एक व्यापक रणनीति और इस सर्च इंजन के उत्पादों पर निर्भरता कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

टाइज़ेन की दीर्घकालीन सफलता इस बात पर निर्भर है कि वह ऐपल के प्ले स्टोर और गूगल प्ले की ही तरह बड़े पैमाने पर अच्छी गुणवत्ता वाले ऐप को अपनी ओर आकर्षित करे.

अभी टाइज़ेन पर सीनएन, ईबे और पेपाल जैसे ऐप उपलब्ध हैं. इसके अलावा कुछ अन्य एंड्रायड ऐप को चलाने की भी सुविधा इस प्लेटफ़ार्म पर दी गई है.

माना जा रहा है कि बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सोमवार रात सैमसंग स्मार्टफ़ोन के अपने नए रेंज को लॉच करे. उम्मीद की जा रही है कि यह गैलेक्सी एस 5 होगा.

दक्षिण कोरिया की इस कंपनी को ताज़ा मॉडल एस 4 को भारी सफलता मिली है. इसके ऐपल के आईफ़ोन का एकमात्र प्रतिद्वदी माना जा रहा है.

सैमसंग का स्मार्टवॉच गियर 2 और गियर 2 नियो, गैलेक्सी स्मार्टफ़ोन के साथी उपकरण है, हालांकि पिछले साल वाले मॉडलों के प्रति आलोचकों और उपभोक्ताओं ने बहुत अधिक रुचि नहीं दिखाई थी.

सैमसंग को उम्मीद है कि इसके आसपास नई चीजें जमा हो जाएंगी.

पहली अच्छी बात यह है कि नए उपकरण के बैटरी का जीवन अच्छा माना जा रहा है. सैमसंग ने दो-तीन दिन के बैटरी बैकअप का वादा किया है. हालांकि इसके पहले वाले उत्पाद में इसे उपयोग करने वालों को इसे हर रात चार्ज करना पड़ता था.

गियर 2 का कैमरा उपकरण के मुख्य हिस्से में लगा हुआ है. इसके पहले वाले उपकरण में यह पट्टे पर लगा हुआ था. हालांकि गियर 2 नियो में कैमरा नहीं लगा है. लेकिन यह वजन में केवल 13 ग्राम का है.

सैमसंग ने इन दोनों उपकरणों को 'फ्रीडम एंड स्टाइल' के रूप में पेश किया है. लेकिन डिजाइन सुधारने के बाद भी यह घड़ी फैशन के सामान की जगह एक तकनीकी उत्पाद ही नज़र आता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>