सैमसंग ने पेश की रिमोट से मुड़ने वाली टीवी स्क्रीन

- Author, लियो केलियॉन
- पदनाम, तकनीकी संवाददाता, बीबीसी
सैमसंग ने लास वेगास में आयोजित इलेक्ट्रॉनिक सामानों की प्रदर्शनी में एक ऐसे टेलीविज़न का प्रदर्शन किया है जिसकी स्क्रीन की ख़ासियत ये है कि उसे मोड़ा जा सकता है.
यह स्क्रीन 85 इंच यानी 216 सेंटीमीटर की है जिसे दर्शक अपने रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित कर सकते हैं.
इस एलईडी यानी लाइट-एमिटिंग डायोड सेट को सीईएस के दौरान वेगास के की प्रदर्शनी में पेश किया गया.
वैसे एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी इससे छोटे 77 इंच (196 सेमी) स्क्रीन वाले लचीले या <link type="page"><caption> मुड़ने वाले टीवी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130430_lg_olcd_ap.shtml" platform="highweb"/></link> सेट्स के बारे में घोषणा की है, जो आर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डायोड या ओएलईडी तकनीक पर आधारित है.
इन कंपनियों का दावा है कि मुड़ने वाली स्क्रीन उपभोक्ताओं के टेलीविज़न देखने के अनुभव को ज़्यादा बेहतर बना सकती हैं.
<link type="page"><caption> (पढ़िएः 2013: वह साल जिसमें हम मोबाइल हो गए)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/12/131220_2013_the_year_we_got_mobile_rd.shtml" platform="highweb"/></link>
घुमावदार स्क्रीन
यह तकनीक टेलीविज़न सेट के उपभोक्ताओं की सहूलियत के हिसाब से स्क्रीन को मोड़ने की सुविधा देगी.
एक समय में कितने लोग टेलीविज़न देख रहे हैं और सेट से कितनी दूरी पर बैठे हैं, इन बातों को ध्यान में रखते हुए स्क्रीन को मोड़ा जा सकेगा. अगर टेलीविज़न का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो तो इसे सपाट करके दीवार से बिल्कुल सटाया जा सकता है.
जानकार इस बात से असहमत हैं कि इस तरह के उत्पाद की बाज़ार में कोई माँग है.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के वैश्विक व्यापार शो सीईएस में शामिल होने वाले टीवी तकनीक के कंसलटेंट मार्टिन गार्नर मानते हैं, "कंपनियों के सामने यह दिखाने की चुनौती है कि दुनिया को वाक़ई इसकी ज़रूरत है."
वो कहते हैं, "हालांकि अलग उत्पाद पेश करने का यह अच्छा प्रयास है."
स्टफ मैग्ज़ीन के ग्लोबल ऑनलाइन संपादक विल फिन्डलेटर कहते हैं, ''निर्णायक मंडल अभी भी इस बारे में विचार कर रहा है कि क्या वाक़ई घुमावदार टेलीविज़न से दर्शकों को ख़ास अनुभव प्राप्त होगा और दिखने वाली छवियों की गुणवत्ता पर ज़्यादा असर होगा. इस अवस्था में यह किसी चुहलबाज़ी की तरह महसूस होता है."
<link type="page"><caption> (पढ़िएः दुनिया का पहला घुमावदार ओएलईडी टीवी बाज़ार में)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130430_lg_olcd_ap.shtml" platform="highweb"/></link>
अनोखा अनुभव

दक्षिण कोरिया की दोनों कंपनियों ने मुड़ने वाली स्क्रीन टीवी की संभावित क़ीमत या बाज़ार में आने की तारीख़ों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
हालांकि दोनों निश्चित घुमावदार वाले मॉ़डल लाने की बात कर रही हैं.
दोनो कंपनियां काफ़ी बड़े आकार वाले 105 इंच (267सेमी) वाले, अवतल-स्क्रीन वाले 21:9 के अनुपात वाली चौड़ाई के टेलीविज़न-सेट्स का प्रदर्शन कर रही हैं.
सैमसंग का दावा है कि इस तरह की डिज़ाइन से काफ़ी तल्लीनता वाला अनुभव मिलेगा.
हालांकि जब ट्रांसफ़ॉर्मस फ़िल्मों के निर्देशक माइकल बे इसके प्रदर्शन के लिए आए तो उपकरणों में गड़बड़ी हो गई थी.
हॉलीवुड के निर्देशक ने ऑटोक्यू में ख़राबी की शिकायत की और शुरुआत में उन्होंने कहा, "हम आगे बढ़ जाएंगे."
हैरान दर्शक

लेकिन जब उनसे पूछा गया कि नए सेट के बारे में आपका क्या ख़्याल है तो उन्होंने ख़ुद को निरुत्तर पाया, लोगों से माफ़ी मांगी और दर्शकों को भौंचक्का कर स्टेज से उतरकर चले गए.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वरिष्ठ उप-प्रमुख जो स्टिंज़ियानो ने दर्शकों से मुख़ातिब होते हुए कहा, "वेगास में आपका स्वागत है, यह एक लाइव शो है."
बे ने बाद में इस घटना के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा, " वाह! मैंने ख़ुद को सीईएस में शर्मिंदा कर लिया."
उन्होंने कहा, "मैं काफ़ी उत्साहित हो गया था, उसके बाद मैंने शुरुआती पंक्तियां छोड़ दी और टेलीप्रॉम्प्टर ख़राब हो गया."
वो लिखते हैं, "इसके बाद टेलीप्रॉम्प्टर शुरू हुआ और बंद हो गया, मैं मंच से वापस लौट आया. मुझे लगता है कि लाइव शो मेरे लिए नहीं बने हैं."
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












