बंद होगी फ़ेसबुक की ईमेल सेवा

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़ेसबुक ने बेहद ख़ामोशी से अपनी तीन साल पुरानी ईमेल सेवा बंद करने का फ़ैसला किया है.
इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों को "@facebook.com" ईमेल अकाउंट मिलते थे.
अब से "@facebook.com" पर भेजे गए ईमेल को उस ईमेल अकाउंट पर भेज दिया जाएगा जिसकी मदद से यूज़र ने फ़ेसबुक पर साइन अप किया था.
फ़ेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम ये बदलाव कर रहे हैं क्योंकि ज़्यादातर लोग अपने फ़ेसबुक ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते थे."
बदलाव
ये बदलाव मार्च की शुरुआत में होगा.
इस ईमेल सेवा की शुरुआत नवंबर 2010 में हुई थी और इसे एक ऐसे तरीके के तौर पर पेश किया गया था जिससे यूज़र के एक ही इनबॉक्स में फ़ेसबुक मैसेज, एसएमएस और पारंपरिक ईमेल आ सकेंगे.
<link type="page"><caption> जुलाई 2012 में इसकी आलोचना भी हुई</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/technology-18687044" platform="highweb"/></link> जब फ़ेसबुक ने यूज़र के ईमेल एड्रेस हटाकर उनके प्रोफ़ाइल पर "@facebook.com" वाले ईमेल एड्रेस डाल दिए थे. बाद में फ़ेसबुक ने ये ईमेल एड्रेस हटा लिए थे.
ईमेल सेवा बंद करने का ये कदम फ़ेसबुक ने 19 अरब डॉलर में वॉट्स ऐप ख़रीदने के कुछ दिन बाद उठाया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












