क्या आपने ‘मोदी’ को उड़ते देखा है?

modi run
    • Author, तुषार बनर्जी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हमेशा चर्चा में रहते हैं. वह गंभीर छवि के दिखते हैं, देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का झटपट इलाज बताते हैं.

मगर आजकल एक और ‘मोदी’ चर्चा में हैं. यह ‘मोदी’ दौड़ते हैं, चट्टानों से छलांग लगाते हैं और तो और उड़ते भी हैं. ये मोदी हैं छोटी स्क्रीन के, मोबाइल के 'मोदी'.

हम बात कर रहे हैं एक एंड्रोयड मोबाइल गेम की, जिसमें सुपरहीरो का किरदार निभा रहे हैं नरेंद्र मोदी. गेम का नाम है ‘मोदी रन’.

इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ही हफ्तों पहले लॉन्च किया गया. इसे बनाने वाली कंपनी 'डेक्साटी' का कहना है कि ये गेम ‘भारतीय जनता पार्टी या नरेंद्र मोदी से प्रायोजित नहीं है और उसे केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया है.’

गेम में अपने सामने आने वाली बड़ी-बड़ी चुनौतियों को मोदी हंसते हुए पार करते हैं, लेकिन मोदी की कमान यूज़र के हाथ में होती है. वो चाहे तो पार करा दे, चाहे तो गड्ढ़े में गिरा दे.

गेम में बारह लेवल हैं, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, असम और मध्य प्रदेश.

मोदी को इन सभी राज्यों में आने वाली चुनौतियों को दौड़ते हुए पार करना होता है और बैलट बॉक्स तक पहुंचना होता है.

'मोदी' अकेले नहीं

modi run

मोबाइल गेमिंग की दुनिया में मोदी अकेले राजनीतिज्ञ नहीं है.

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी मोबाइल स्क्रीन्स पर पहुंच चुके हैं.

मोदी की ही तरह केजरीवाल को भी दौड़ना पड़ता है, लेकिन उनकी राह में कांटे नहीं, बेइमान नेता, पुलिस बैरीकेड और वॉटर कैनन आते हैं.

गेम में ‘आम आदमी’ मार्का टोपी पहले दुबले-पतले केजरीवाल को लुढ़कते हुए वॉटर कैनन को छकाना होता है.

कूदकर बेईमान नेताओं को पार करना होता है और जैसे-जैसे वो आगे बढ़ते हैं गेम मुश्किल होता जाता है.

इसे बनाने वाली कंपनी ‘ग्रीडी गेम मीडिया’ के अनुसार उन्होंने यह गेम आम आदमी पार्टी की अनुमति और मदद से बनाया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>