कुत्तों की छुट्टी! अब चूहे सूंघेंगे अपराध

विशेषज्ञों का कहना है कि चूहों को प्रशिक्षण देना कुत्तों से आसान है
इमेज कैप्शन, विशेषज्ञों का कहना है कि चूहों को प्रशिक्षण देना कुत्तों से आसान है

नीदरलैंड में पुलिस अब अपराध के मामले सुलझाने के लिए चूहों की सहायता लेगी.

गोलियों के अवशेषों को सूंघकर सुराग ढूंढने वाले इन पांच भूरे चूहों के नाम मशहूर जासूसों- अगाथा क्रिस्टी के पोइरट और अमरीकी प्राइवेट जासूस मैग्नम पर रखे गए हैं.

यह चूहे रॉटरडम के एक ट्रेनिंग सेंटर में अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं.

इन <link type="page"><caption> चूहों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130226_rat_landmines_vr.shtml" platform="highweb"/></link> को शुरुआत में गोलीबारी के बाद उन लोगों की पहचान में लगाया जाएगा जिन्होंने बंदूक का इस्तेमाल किया है.

आश्चर्यजनक

<link type="page"><caption> चूहों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/10/121018_science_rat_poison_arm.shtml" platform="highweb"/></link> के प्रशिक्षक मॉनिक़ हैमर्सलेग कहती हैं कि चूहे कुत्तों के मुकाबले बेहतर हैं.

उनका कहना है, "कुत्तों को ज़्यादा प्रशिक्षण की ज़रूरत होती है. कुत्ते को प्रशिक्षित करने में ज़्यादा समय लगता है क्योंकि मौके पर उसे ज़्यादा आज्ञाकारी बनाना पड़ता है."

वह कहती हैं, "लेकिन <link type="page"><caption> चूहों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130128_international_rat_ate_car_va.shtml" platform="highweb"/></link> के साथ ऐसा नहीं है. आप बस उन्हें गंध सुंघा दीजिए. फिर उसे आज्ञाकारी होने की ज़रूरत नहीं है. आप एक <link type="page"><caption> चूहे</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2009/09/090907_giant_rat_mk.shtml" platform="highweb"/></link> को 10 दिन में भी प्रशिक्षित कर सकते हैं."

"अगर एक चूहा दो या तीन साल तक जिंदा रह जाता है तो वह काफ़ी काम कर चुका होता है."

पुलिसकर्मी मार्क वीब्स चूहे की क्षमताओं को आश्चर्यजनक बताते हैं.

वह कहते हैं, "कई जांचों में चूहों को बहुत विश्वसनीय पाया गया है. वह 95 फ़ीसदी तक सही परिणाम देते हैं. यह कमाल है."

वीब्स कहते हैं, "लेकिन आपको यह समझना होगा कि चूहे जिस चीज़ की ओर इशारा करते हैं वह महत्वपूर्ण जानकारी होती है, वह सबूत नहीं है. लेकिन वह जानकारी हमें मदद कर सकती है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>