बारूदी सुरंगों से लोहा ले रहे 'बहादुर' चूहे

बारूदी सुरंग, बहादुर चूहे
इमेज कैप्शन, ये बहादुर चूहे इंसानों की जान बचाने में मदद कर रहे हैं.

भारत के <link type="page"> <caption> नक्सल</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/11/121108_mahendra_karma_naxal_attack_vv.shtml" platform="highweb"/> </link> प्रभावित क्षेत्रों समेत दुनिया भर में अशांत कहे जाने वाले इलाकों में <link type="page"> <caption> बारूदी सुरंगो</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/southasia/2012/04/120403_deminer_srilanka_sb.shtml" platform="highweb"/> </link> के इस्तेमाल आम बात बन गई है.

सरकारी एजेंसियों के लिए <link type="page"> <caption> इन बारूदी सुरंगों से निपटना</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/01/120116_mines_vk.shtml" platform="highweb"/> </link> बड़ा सरदर्द साबित हुआ है लेकिन कुछ 'बहादुर' चूहे इन बारूदी सुरंगों की पहचान करने और इन्हें हटाने में इंसान की मदद कर रहे हैं !

बेल्जियम के एक गैर सरकारी संगठन अपोपो ने इन चूहों का पहली बार इस्तेमाल किया और इन्हें नाम दिया 'हीरो माइस.'

मुलायम रोयें वाले इन <link type="page"> <caption> बहादुर</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/07/110729_cj_jagbir_limbs_pa.shtml" platform="highweb"/> </link> चूहों को जब पहली बार मोजम्बीक के एक बारूदी सुरंग वाले मैदान में उतारा गया था तो वहां मौजूद सरकारी अफसरों को इस प्रयोग के बारे में शंका थी.

बारूदी सुरगें खोजने में माहिर चूहे

मोजम्बीक में बारूदी सुरंगों को हटाने वाली सरकारी एजेंसी के निदेशक अलबर्तो अगस्तो ने तो इस बारे में खासा मजाक भी किया.

अलबर्टो ने कहा,“मोजम्बीक में हम चूहे खाते हैं. इन्हें बारूदी सुरंगों के बीच काम करते हुए देखना अचरज भरा अनुभव है. हम उन्हें पकाने की सोच रहे थे.”

न्यूयॉर्क की नालियों में पलने वाले चूहों से बड़े आकार वाले ये 'बहादुर' अपने मालिकों को बारूदी सुरंगों की <link type="page"> <caption> पहचान</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2010/02/100212_russia_farmer_us.shtml" platform="highweb"/> </link> करके बताते हैं. फिर सुरक्षाकर्मी इन्हें हटाने में जुट जाते हैं.

चूहों की मदद लेने वाले इंसानों को इनके इशारे समझने में कोई परेशानी नहीं होती है.

अगस्तो इन बहादुर चूहों से बेहद प्रभावित हैं. वो कहते हैं, “ये सामान्य चूहे नहीं हैं. ये बेहद खास चूहे हैं.”

इन बहादुर चूहों को आधिकारिक रूप से <link type="page"> <caption> माइन डिटेक्शन</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/regionalnews/story/2007/12/071221_policekilled_naxal.shtml" platform="highweb"/> </link> रैट्स का नाम दिया गया है.

जानलेवा बारूदी सुरंगें

बारूदी सुरंग, बहादुर चूहे
इमेज कैप्शन, इन चूहों को एक गैर सरकारी संगठन ने प्रशिक्षण दिया है.

गैर सरकारी संगठन अपोपो ने इन बहादुर चूहों को प्रशिक्षण दिया है. अपोपो बारूदी सुरंगों को हटाने के लिए नई तकनीकों के विकास पर काम करता है.

बारूदी सुरंगों को दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में गिना जाता है और खासकर उन देशों में जहां अशांति का इतिहास रहा हो.

युद्ध के ये हथियार दशकों तक जमीन के भीतर दबे रहे जाते हैं और वक्त के साथ-साथ इनकी मारक क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है.

रेड क्रॉस की एक समिति की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में हर महीने 800 लोग मारे जाते हैं और 1200 लोग अपंग हो जाते हैं.

इनमें ज्यादातर औरतें, बच्चे और बुजुर्ग लोग होते हैं.