स्मार्टफ़ोन अब बिक्री में भी आगे निकला

शोध संस्था गार्टनर के अनुसार पहली बार स्मार्टफ़ोन ने बिक्री के मामले में फ़ीचर फ़ोन को पीछे छोड़ दिया है. पिछली तिमाही (अप्रैल–जून) में स्मार्ट फ़ोन फ़ीचर फ़ोन से ज्यादा बिके हैं.
दुनियाभर में कुल 43 करोड़ 50 लाख हैंडसेट बिके हैं. इनमें 22 करोड़ 50 लाख स्मार्ट फ़ोन थे. <link type="page"><caption> स्मार्टफ़ोन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/08/130807_smartphone_toilet_attack_va.shtml" platform="highweb"/></link> की यह बिक्री पिछले साल की बिक्री से 46.5 प्रतिशत ज़्यादा है.
बीती तिमाही में कुल 21 करोड़ फ़ीचर फ़ोन बिके हैं यानी इनकी बिक्री में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है.
गार्टनर ने बताया है कि <link type="page"><caption> स्मार्टफ़ोन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/07/130711_smartphone_hud_rd.shtml" platform="highweb"/></link> की बिक्री में सर्वाधिक वृद्धि एशिया, लातिन अमरीका और पूर्वी यूरोप में दर्ज की गई है.
स्मार्टफ़ोन ऐसे फोन को कहते हैं जिनमें इन-बिल्ट अप्लीकेशन्स होते हैं और इसमें इंटरनेट की सुविधा भी होती है.
जबकि फ़ीचर फ़ोन में स्मार्ट फ़ोन की तुलना में कम फंक्शन्स होते हैं और ये सस्ते भी होते हैं.
गार्टनर में मुख्य शोध विश्लेषक अंशुल गुप्त बताते हैं, “2013 की दूसरी तिमाही में मोबाइल फ़ोन की कुल बिक्री में स्मार्ट फ़ोन की हिस्सेदारी 51.8 प्रतिशत थी. जिसके परिणामस्वरूप पहली बार स्मार्ट फ़ोन ने बिक्री के मामले में फ़ीचर फ़ोन को पीछे छोड़ा है. ”
हालाँकि एक अन्य संस्था आईडीसी के अनुसार स्मार्ट फ़ोन ने यह उपलब्धि 2013 के पहली तिमाही में ही अर्जित कर ली थी.
दाम में कमी

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि एंट्री-लेवल के स्मार्ट फ़ोनों के दाम में आई भारी कमी बिक्री बढ़ने का मुख्य कारण है.
कंसल्टिंग फर्म फ्रॉस्ट एंड सुलिवन के एंड्र्यू मिलरॉय कहते हैं, “सैमसंग, हुवाई, जीटीई और एलजी जैसे कई एशियाई फ़ोन निर्माता काफ़ी सस्ता स्मार्ट फ़ोन लेकर आ रहे हैं. जिसके कारण उन्हें एक बड़े उभरते हुए उपभोक्ता बाजार में काफी फ़ायदा हो रहा है. ”
मिलरॉय यह भी कहते हैं कि बहुत सारे मोबाइल फ़ोन कैरियर प्री-पेड डेटा प्लान के साथ आ रहे हैं जिसके कारण उपभोक्ताओं को कम खर्च में ईमेल और मोबाइल एप्लीकेशन्स की सुविधा मिल जाती है. इसकी वजह से नए उपभोक्ता काफी आकर्षित होते हैं.
स्रोत: गार्टनर
वैश्विक स्तर पर स्मार्ट फ़ोन की बिक्री के मामले में सैमसंग अव्वल रहा है. वहीं पिछले साल की तुलना में ऐपल की बाज़ार में हिस्सेदारी 18.8 प्रतिशत से गिरकर 14.2 प्रतिशत हो गई है.

दुनिया के सबसे बड़े कम्प्यूटर निर्माता लेनोवो ने आक्रामक विपणन नीति के साथ स्मार्ट फ़ोन बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बहुत तेज़ी से बढ़ाई है.
गार्टनर के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर देखें तो गूगल एंड्रायड सिस्टम 79 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है. ऐपल 12.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है. <link type="page"><caption> माइक्रोसॉफ्ट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130125_microsoft_profit_dips_arm.shtml" platform="highweb"/></link> पहली बार <link type="page"><caption> ब्लैकबेरी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130716_microsoft_blackberry_ra.shtml" platform="highweb"/></link> को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ गया है.
मिलरॉय कहते हैं, “स्मार्ट फ़ोन की कीमतों में आई कमी के कारण स्मार्ट फ़ोन की बिक्री बढ़ी है. फ़ीचर फ़ोनों का भविष्य धुँधला ही है. आने वाले पाँच-दस सालों में फ़ीचर फ़ोनों की बिक्री मुश्किल हो जाएगी.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












