सोनी लेकर आया सबसे पतला फ़ोन

सोनी का यही फ़ोन साफ पानी में आधे घण्टे तक पानी में रह सकता है.
इमेज कैप्शन, सोनी का यही फ़ोन साफ पानी में आधे घण्टे तक पानी में रह सकता है.
    • Author, लियो केलिऑन
    • पदनाम, टेक्नोलॉजी रिपोर्टर

सोनी ने अपना नया बड़ा 6.4 इंच स्क्रीन वाला वाटरप्रूफ एन्ड्रॉयड स्मार्ट फ़ोन एक्सपीरिया ज़ेड अल्ट्रा बाजार में उतारा है.

सोनी इसे बाजार में उपलब्ध <link type="page"><caption> सबसे पतला</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130619_huawei_launch_dp.shtml" platform="highweb"/></link> बड़ी स्क्रीन वाला फ़ोन बता रही है.

इस फ़ोन पर नुकीली कलम या मानक पेंसिल से चित्र बनाने और लिखने का काम भी किया जा सकता है.

सोनी के अनुसार उसने यह फ़ोन बड़े फ़ोन के बाजार में सैमसंग के दबदबे को ख़त्म करने के लिए उतारा है.

कंसल्टटेंट ट्रांसपरेंसी मार्केट रिसर्च के एक अध्ययन के अनुसार 2012 में “सुपरफ़ोन और फैबलेट” के 70 फीसद बाजार पर सैमसंग का कब्जा रहा था. इसमें सर्वाधिक योगदान उसके गैलेक्सी एस-3 और गैलेक्सी नोट-2 मॉडल का था.

सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में <link type="page"><caption> गैलेक्सी एस-4</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/05/130531_samsung_mini_galaxy_s4_ml.shtml" platform="highweb"/></link> और 6.3 इंच स्क्रीन वाला गैलेक्सी मेगाफ़ोन उतारा था.

सोनी का 5 इंच स्क्रीन वाला एक्सपीरिया ज़ेड इसी साल जनवरी में बाजार में आया था.

सोनी ने इस फ़ोन को सबसे पहले शंघाई के मोबाइल एशिया एक्सपो में प्रस्तुत किया. चीन, इंडोनेशिया और सिंगापुर में यह फ़ोन जुलाई से बिकने लगेगा. यूरोप में यह सितम्बर से बिकेगा.

एक्सपीरिया मार्केटिंग के निदेशक कैलम मैकडोगल ने बीबीसी संवाददाता को बताया कि “इस फ़ोन का मुख्य बाजार दक्षिणपूर्वी एशिया है क्योंकि बड़ी स्क्रीन वाले फ़ोन की यहाँ भारी खपत है. साथ ही हम यूरोप के बाजार पर भी नजर रखे हुए हैं.”

सबसे पतला फ़ोन

6.5 मिमी मोटाई वाला एक्सपीरिया ज़ेड अल्ट्रा बाजार में मौजूद सबसे पतले फ़ोन ह्वावे के एसेंड पी-6 से जरा ही पतला है.

एक्सपीरिया ज़ेड अल्ट्रा को पानी से बचाने के लिए हेडफ़ोन साकेट कवर की जरूरत नहीं होती. <link type="page"><caption> एक्सपीरिया ज़ेड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/01/130123_sony_tablet_dp.shtml" platform="highweb"/></link> में इस साकेट के लिए कवर की जरूरत पड़ती थी जिसके बारे में उपभोक्ताओं ने काफी शिकायत की थी.

एक्सपीरिया ज़ेड अल्ट्रा पानी में भी ज़्यादा देर तक डूबा रह सकता है. इसे 1.5 मीटर गहरे साफ पानी में आधे घण्टे तक डुबाए रखा जा सकता है.

इस बाजार पर है सबकी नजर

सभी कंपनियों की नजर स्मार्टफ़ोन के बढ़ते बाजार पर है.
इमेज कैप्शन, सभी कंपनियों की नजर स्मार्टफ़ोन के बढ़ते बाजार पर है.

बड़ी स्क्रीन वाले <link type="page"><caption> स्मार्टफ़ोन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130515_google_nexus4_skj.shtml" platform="highweb"/></link> के बाजार पर सोनी के अलावा दूसरी कंपनियों की भी नजर है.

ह्वावे ने 6.1 इंच स्क्रीन वाला एसेंड मेट, 5.7 इंच वाला ज़ेडटीई ग्रैंड मेमो, एसर ने 5.7 इंच स्क्रीन वाला लिक्विड एस-1, आसुस ने छह इंच स्क्रीन वाला फ़ोनपैड नोट और लेनोवो ने 5.5 इंच स्क्रीन वाला आइडियाफ़ोन के-900 को हाल फिलहाल ही बाजार में उतारा है.

मैकडोगल कहते हैं कि चीन और ताइवान की कंपनियों से दाम में होड़ करने के बजाय सोनी एक्सपीरिया अल्ट्रा को उसकी खूबियों के आधार पर प्रचारित करना चाहती है.

इस जापानी कंपनी ने इस साल में मई में अपना आर्थिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए पिछले पाँच साल में पहली बार मुनाफा दिखाया था. विश्लेषकों को कहना था कि सोनी का यह मुनाफा अपनी परिसंपत्तियों की बिक्री से बढ़ा है. इससे इलेक्ट्रानिक संभाग में इसकी बिक्री का पता नहीं चलता.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>