सैमसंग लाया सबसे बड़ा स्मार्टफ़ोन

सैमसंग स्मार्टफ़ोन
इमेज कैप्शन, नए स्मार्टफ़ोन की सफलता को लेकर सैमसंग को संदेह है

सैमसंग ने अब तक का सबसे बड़ा <link type="page"><caption> स्मार्टफ़ोन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/02/130213_vertu_smartphone_mobile_vr.shtml" platform="highweb"/></link> गैलेक्सी मेगा को बाज़ार में उतारने की घोषणा की है जिसकी स्क्रीन 6.3 इंच यानी 16 सेमी चौड़ी है.

कंपनी का दावा है कि बड़ी स्क्रीन के कारण <link type="page"><caption> गैलेक्सी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130313_smart_phone_gallery_pk.shtml" platform="highweb"/></link> मेगा वीडियो देखने के लिए आदर्श स्मार्टफ़ोन है और इसमें एक साथ दो ऐप्स चलाए जा सकते हैं.

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने 2011 में 5.3 इंच स्क्रीन वाला गैलेक्सी नोट लांच किया था.

इसे फैबलेट श्रेणी में रखा गया था क्योंकि इसमें फ़ोन और <link type="page"><caption> टैबलेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/01/130123_sony_tablet_dp.shtml" platform="highweb"/></link> दोनों की खूबियां थीं.

<link type="page"><caption> 3500 रुपए में फैबलेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/04/130411_chinese_smartphone_da.shtml" platform="highweb"/></link>

संदेह

इस स्मार्टफ़ोन को उम्मीद से ज़्यादा लोकप्रियता मिली थी. लेकिन गैलेक्सी मेगा की सफलता को लेकर संदेह है.

सैमसंग <link type="page"><caption> एंड्रॉयड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आधारित हाई डेफिनिशन स्क्रीन हैंडसेट की मार्केटिंग कर रहा है.

लेकिन कंपनी के एक प्रवक्ता इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि नया स्मार्टफ़ोन 720 पी को सपोर्ट कर रहा है या फुल एचडी 1080 पी रिजोल्यूशन को.

इस समय बाज़ार में मौजूद सबसे बड़ा फुल एचडी स्मार्टफ़ोन दक्षिण कोरिया की एक कंपनी पैनटैक का है. कंपनी ने जनवरी में 5.9 इंच स्क्रीन वाले वेगा नंबर 6 की घोषणा की थी.

हल्का

सैमसंग का दावा है कि गैलेक्सी मेगा का वज़न 199 ग्राम है. ये आसानी से जेब में आ सकता है और इसे एक हाथ से ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

हालांकि कंपनी इसकी सफलता को लेकर निश्चित नहीं है और इसके विकल्प के तौर पर 5.8 इंच के छोटे संस्करण को भी लांच किया जाएगा.

दोनों फ़ोन मई में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

सबसे पहले इन्हें <link type="page"><caption> यूरोप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130403_europe_child_porn_fma.shtml" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> रूस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130302_russia_domestic_violence_aa.shtml" platform="highweb"/></link> में उतारा जाएगा.