चीन में अंतरिक्ष से दिया गया विज्ञान पर लेक्चर

चीन की दूसरी <link type="page"><caption> महिला अंतरिक्ष यात्री</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/china/2012/06/120629_china_space_ak.shtml" platform="highweb"/></link> वॉन्ग यापिंग अंतरिक्ष से वीडियो लेक्चर देने वालीं चीन की पहली व्यक्ति बन गई हैं.

लाइव वीडियो के ज़रिए छात्रों से बात करते हुए वॉन्ग ने लट्टू, बॉल, पानी और साथी अंतरिक्ष यात्रियों की मदद से गुरुत्वाकर्षण विहीनता में भौतिकी के बारे में पढ़ाया.

वह टियांगगोंग-1 अंतरिक्ष प्रयोगशाला से बात कर रही थीं जहां अंतरिक्षयान, शेनझ़ाऊ फ़िलहाल खड़ा है.

चीन का <link type="page"><caption> पांचवां अंतरिक्ष अभियान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/06/130611_china_space_mission_sk.shtml" platform="highweb"/></link> शेनझ़ाऊ-10 25 या 26 जून तक पूरा होना है.

पानी की झिल्ली

वॉन्ग ने <link type="page"><caption> अंतरिक्ष में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/02/130215_asteriod_satelite_space_adg.shtml" platform="highweb"/></link> वज़न और द्रव्यमान का सिद्धांत समझाने के लिए कई प्रयोगों का सहारा लिया.

यह दिखाने के बाद कि किस तरह अंतरिक्ष में सामान्य पैमाने काम नहीं करते उन्होंने अभियान दल प्रमुख कमांडर नी हैशेन्ग का द्रव्यमान मापने के लिए एक ख़ास पैमाने का इस्तेमाल किया.

इसके लिए उन्होंने न्यूटन के गति के दूसरे नियम का इस्तेमाल किया- किसी वस्तु का द्रव्यमान, दबाव और गतिवर्धन द्वारा मापना.

धरती के मापने के पैमाने अंतरिक्ष में काम नहीं करते
इमेज कैप्शन, धरती के मापने के पैमाने अंतरिक्ष में काम नहीं करते

एक दूसरे उदाहरण में यह दिखाने के लिए कि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में वस्तुएं किस तरह चलती हैं उन्होंने अपने दल के एक साथी से खुद को 90 डिग्री पर और फिर 180 डिग्री पर घुमाने को कहा.

अंतरिक्ष में घूर्णन (अपनी धुरी पर घूमने) के लिए लट्टू का इस्तेमाल किया गया और एक धागे से बॉल लटकाकर दोलन गति को दर्शाया गया.

कक्षा की समाप्ति से पहले वॉन्ग ने अंतरिक्ष में अधिक पृष्ठ तनाव को दिखाने के लिए धातु के एक छल्ले की मदद से पानी की एक झिल्ली बनाई.

फिर उन्होंने इस झल्ली में और पानी डालकर इसे पानी की एक बॉल में बदल दिया.

उधर चीन में यह देख रहे उनके छात्र तालियां बजा रहे थे.

करोड़ों ने देखा

सरकारी मीडिया के अनुसार बीजिंग में एक ख़ास कक्षा के ज़रिए 330 प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने यह लेक्चर देखा. यहाँ वह लाइव वीडियो फीड के द्वारा सवाल भी पूछ सकते थे.

घूर्णन गति दिखाने के लिए यांग ने लट्टू का प्रयोग किया
इमेज कैप्शन, घूर्णन गति दिखाने के लिए यांग ने लट्टू का प्रयोग किया

एक छात्र के सवाल के जवाब में वॉन्ग ने बताया कि वह अंतरिक्ष में क्या देख सकती हैं.

उन्होंने कहा, “जो तारे हम देख रहे हैं वह कहीं ज़्यादा चमकदार हैं, लेकिन टिमटिमा नहीं रहे हैं.”

उन्होंने बताया कि वातावरण के चलते धरती पर तारे टिमटिमाते दिखते हैं और ऐसी बाधा उत्पन्न करने वाले वातावरण की अनुपस्थिति के कारण उन्हें तारे चमकदार दिखते हैं.

उन्होंने बताया, “आसमान यहां से नीला नहीं बल्कि काला दिख रहा है और हम रोज़ सूरज को 16 बार उगते हुए देखते हैं क्योंकि हम हर 90 मिनट में पृथ्वी का चक्कर लगा रहे हैं.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>