कैसे जांचते हैं आप इंटरनेट स्पीड, देखिए ये पांच तरीके

इंटरनेट स्पीड इस बात पर भी निर्भर करता है कि प्रयोग के वक्त नेटवर्क पर कितना ट्रैफिक है.
इमेज कैप्शन, इंटरनेट स्पीड इस बात पर भी निर्भर करता है कि प्रयोग के वक्त नेटवर्क पर कितना ट्रैफिक है.
    • Author, तुषार बनर्जी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अपने इंटरनेट स्पीड की जांच कैसे करते हैं आप? कई लोग वेब पेज लोड होने में लगने वाले समय से स्पीड का अनुमान लगाते हैं तो कई यू-ट्यूब पर वीडियों की बफ़र स्पीड से इसका अंदाज़ा लगाते हैं.

लेकिन इंटरनेट पर ही कई ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच कर कुछ ही सेकंड्स में बता सकती है कि आपकी मौजूदा अनुमानित इंटरनेट स्पीड कितनी है. अलग-अलग दिन कई बार स्पीड जांचकर आप अपनी औसत बैंडविथ जान सकते हैं.

(<link type="page"><caption> क्या आपका भी इंटरनेट चलता है कछुआ चाल?</caption><url href="क्या आपका भी इंटरनेट चलता है कछुआ चाल?" platform="highweb"/></link>)

दरअसल ये वेबसाइटें आपके कंप्यूटर से अपने सर्वर तक कुछ डेटा भेजती है और उसमें लगने वाले समय को अंकित करती है. डेटा भेजने और सर्वर से जवाब आने के बीच लगने वाले समय से स्पीड का पता लगाया जाता है.

इंटरनेट कंपनियों की तरफ़ से किए जाने वाले स्पीड के दावों को भी परखने में ये वेब टूल्स काफ़ी कारगर साबित हो सकते हैं.

सबसे खास बात ये है कि इन में से ज्यादातर वेबसाइटें उपयोग के लिए कोई शुल्क नहीं लेतीं. तो लीजिए पेश है इंटरनेट स्पीड जांचने के पांच रास्ते.

स्पीडटेस्ट डॉट नेट

'स्पीडटेस्ट डॉट नेट' इस्तेमाल में काफ़ी तेज़ और सरल वेबसाइट है. इस वेबसाइट को खोलते ही जबरदस्त ग्राफ़िक्स के साथ आपकों स्पीड टेस्ट बटन दिखता है.

ये वेबसाइट खुद ही आपकी आईपी और इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी का पता लगा लेती है और आपको नज़दीकी सर्वर से स्पीड टेस्ट कराती है.

ये टूल आइफ़ोन और एंड्रॉएड मोबाइल पर भी काम करता है, स्पीडटेस्ट ऐप आईट्यून्स और गूगल प्ले में उपलब्ध है.

वेबसाइट लिंक - <link type="page"><caption> स्पीडटेस्ट डॉट नेट</caption><url href="http://www.speedtest.net/" platform="highweb"/></link>

स्पीडऑफ़ डॉट मी

'स्पीडऑफ़ डॉट मी' एक ऐसा इंटरनेट टूल है जिसके लिए फ्लैश प्लेयर या जावा की ज़रूरत नहीं होती. ये एचटीएमएल-5 पर काम करता है जिससे इसे लोड होने में कम समय लगता है.

इंटरनेट स्पीड जांचने के लिए स्पीडऑफ़ डॉट मी दुनियाभर में फैले अपने कुल 31 सर्वरों का इस्तेमाल करता है.

एचटीएमएल-5 पर चलने वाली ये वेबसाइट किसी भी कंप्यूटर या ब्राउज़र पर आसानी से खुल जाती है. इसे मोबाइल के ब्राउज़र से भी खोल सकते हैं.

वेबसाइट लिंक - <link type="page"><caption> स्पीडऑफ़ डॉट मी</caption><url href="http://speedof.me/" platform="highweb"/></link>

स्पीकइज़ी स्पीडटेस्ट

'स्पीकइज़ी डॉट नेट बैंडविथ टेस्ट' में अपलोड और डाउनलोड स्पीड जांच सकता है.

इसके लिए यूज़र को चुनना होता है वेबसाइट में मौजूद सर्वरों की सूची में से कोई एक सर्वर और शुरू हो जाता है टेस्ट.

वेबसाइट लिंक - <link type="page"><caption> स्पीकइज़ी स्पीडटेस्ट</caption><url href="http://www.speakeasy.net/speedtest/" platform="highweb"/></link>

सीनेट बैंडविथ मीटर

‘स्पीडटेस्ट डॉट मी’ की ही तरह ‘सीनेट बैंडविथ मीटर’ इंटरनेट की स्पीड जांचने वाला एक वेब टूल है.

ये टूल काफ़ी साधारण है और केवल डाउनलोड स्पीड बताता है. हालांकि इसके ग्राफिक्स अच्छे हैं.

वेबसाइट लिंक - <link type="page"><caption> सीनेट बैंडविथ मीटर</caption><url href="http://www.cnet.co.uk/broadband-speedtest/" platform="highweb"/></link>

ऑडिट माइ पीसी डॉट कॉम

'ऑडिट माइ पीसी' आपके इंटरनेट की डाउनलोड और अपलोड स्पीड जांच सकता है. इस टूल में आपको कई सर्वरों का ऑप्शन मिलेगा जिनपर आप अपना बैंडविथ जांच पाएंगे.

इसके जांच की प्रक्रिया काफ़ी सरल और तेज़ है.

वेबसाइट लिंक - <link type="page"><caption> ऑडिट माइ पीसी डॉट कॉम</caption><url href="http://www.auditmypc.com/internet-speed-test.asp" platform="highweb"/></link>

<bold>(बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक कीजिए</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हम से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर जुड़ सकते हैं)</bold>