कभी देखा है ऐसा जीव

कनाडा में वैज्ञानिकों ने पुरुषों के गुप्तांग की तरह दिखने वाले एक जीव की खोज की है.
इससे पहले इस अजीबोगरीब जीव के बारे में कोई जानकारी उप्ल्ब्ध नहीं थी. अब इसका नाम ‘स्पार्टोब्रैन्कस टेनुइस’ रखा गया है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक ये ‘अकोर्न’ कीड़े के वंशज हैं. ‘नेचर’ पत्रिका में छपे इस शोध में प्राचीन काल के इस जानवर की पूरी जानकारी दी गई है.
एक शोधकर्ता, युनिवर्सिटी ऑफ मोन्ट्रियल के डॉक्टर क्रिस्टोफर कैमरन ने बताया, “केंचुए के आकार का ये जीव केंचुए से कुछ अलग है, इसके शरीर के तीन अलग-अलग हिस्से देखे जा सकते हैं.”
पिछले दशकों में इसके अवशेष कनाडा के योहो नेशनल पार्क में पाए जाते रहे हैं.
केंचुए जैसा जीव
डॉक्टर कैमरन के मुताबिक इस जीव का एक सर, ‘कॉलर’ जैसा अगला हिस्सा और एक पूंछ होती है.
माना जा रहा है कि शरीर का आगे का ‘बल्ब’ जैसा हिस्सा इन जीवों को समुद्रतट पर किनारे लगाने में मदद करता होगा.
वैज्ञानिकों के मुताबिक इस जीव की खोज समुद्री जीवों के विकास के बारे में बहुत अहम् जानकारी देती है.
शोधकर्ता बताते हैं कि ‘स्पार्टोब्रैन्कस टेनुइस’ ट्यूबनुमा खोलों में रहना पसंद करते थे. ये पानी के अंदर मिट्टी और रेत में रहते थे.
शोधकर्ताओं का मानना है कि इनमें से कई ने खुद को इन ट्यूब्स में कैद कर लिया और इसी तरीके से उनके जीवाश्म मिल पाए.












