सिंगर सेलिना गोमेज़ लुपस बीमारी की वजह से चर्चा में, कितनी है ख़तरनाक?

सेलिना गोमेज़

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, जैक ग्रे, बॉनी मेक्लैरेन
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़बीट संवाददाता

मशहूर सिंगर सेलिना गोमेज़ की इन दिनों खासी तारीफ़ हो रही है. गोमेज़ ने लुपस नाम की एक बीमारी की दवा लेने के बाद अपने शरीर में आए बदलाव के बारे में बात की थी. इस बारे में साफ़-साफ़ बात करने के लिए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.

30 साल की सिंगर सेलिना गोमेज़ ने उस वक्त भी लुपस को लेकर खुल कर बात की थी जब उन्हें इस बीमारी का पता चला था. लेकिन पिछले दिनों इसकी दवा लेने की वजह से उनके शरीर में कई बदलाव दिखे और लोगों ने इसे लेकर भद्दे कमेंट किए.

इसके बाद उन्होंने लुपस और इससे उनके शरीर में दिखने वाले बदलावों के बारे में बात की है.

गोमेज़ ने टिक-टॉक लाइव में बताया था कि जब वो लुपस के इलाज के लिए दवा ले रही थीं उस वक्त उनके शरीर में काफी पानी जमा हो गया था. इस वजह से उनका शरीर काफी फूल गया था.

उन्होंने कहा, "अब मैं ज्यादा सेहतमंद रहूंगी और अपना ध्यान रखूंगी. मेरी दवाई ज़्यादा अहमियत रखती है और मेरा मानना है कि इससे मुझे मदद मिल रही है."

गोमेज़ जिस बीमारी लुपस का जिक्र कर रही हैं वो आख़िर है क्या?

लुपस एक असाध्य ऑटो-इम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर का रोग प्रतिरोधी तंत्र अति सक्रिय हो जाता है और वह सामान्य तंतुओं पर हमला करने लगता है. हालांकि दवाओं के ज़रिये लुपस के लक्षणों को काबू किया जा सकता है.

साल 2017 में सेलिना ने बताया थ कि लुपस की वजह से उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराना पड़ा था.

केट एपलबाई

इमेज स्रोत, KATE APPLEBY

इमेज कैप्शन, केट एपलबाई

लुपस और बॉडी शेमिंग

केट ऐपलबाय और क्रिस क्लार्क 30 साल के हैं. दोनों लुपस से जूझ रहे हैं. बीबीसी न्यूज़बीट से उन्होंने बताया कि इस बीमारी के बारे में गोमेज़ का इतना खुल कर बोलना उनके लिए क्या मायने रखता है.

केट कहती हैं, "इस बीमारी की वजह से शरीर में दिखने वाले बदलावों के बाद गोमेज़ की जिस तरह बॉडी शेमिंग हुई उसे मैं समझ सकती हूं."

इस बीमारी को लेकर बात करने के लिए क्रिस भी गोमेज़ की तारीफ़ करते हैं. वो कहते हैं "सेलिना गोमेज़ जैसी शख्सियत का इस तरह लुपस के बारे में खुल कर बोलने को मेरा पूरा समर्थन है."

इंस्टाग्राम पर केट के 40 हज़ार फ़ॉलोअर्स हैं. वह कहती हैं वो भी बॉडी शेमिंग की शिकार रही हैं, ऐसे में सेलिना की बहादुरी की जितनी तारीफ़ की जाए कम है.

वो कहती हैं, "मैं पहले पतली-दुबली थी लेकिन अब शरीर पर मांस चढ़ गया है. ये थोड़ा फूल गया है. आप जितना बीमार दिखते हैं उतना ही खुद को छिपाने कोशिश करते हैं."

केट कहती हैं, "चूंकि मेरी एक पब्लिक प्रोफ़ाइल है. इसलिए लोग मुझे बहुत जल्दी जज करते हैं. मैं जैसी दिखती हूं उस पर लोग काफी कमेंट करते हैं. लेकिन अच्छी बात है कि कुछ लोग ये भी पूछते हैं कि मैं अपनी बीमारी को कैसे मैनेज कर रही हूं."

वीडियो कैप्शन, यहां अकेले जाने से क्यों डरती हैं पाकिस्तान की औरतें?

पुरुषों से ज़्यादा महिलाएं शिकार

ब्रिटेन की हेल्थ सेवा नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक़ पुरुषों के मुक़ाबले महिलाएं लुपस की ज़्यादा शिकार होती हैं.

क्रिस ने बताया कि दवाओं की वजह उनकी भूख की तासीर बदल गई है. वो कहते हैं, "मेरा पेट थोड़ा फूल गया (बियर बेली) है. लेकिन ये बियर पीने से नहीं हुआ है. मैं दवा ले रहा हूं, जो स्टेरॉयड है."

"कोई सोच सकता है कि मैं स्टेरॉयड मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए ले रहा हूं. लेकिन ये वो वाली स्टेरॉयड नहीं है."

क्रिस बताते हैं, "इस दवा से बहुत भूख लगती है. आप ज़्यादा खाने लगते हैं. इस तरह भूख को कंट्रोल करना आपके लिए मुश्किल हो जाता है."

क्रिस क्लार्क

इमेज स्रोत, CHRIS CALRKE

इमेज कैप्शन, क्रिस क्लार्क
बीबीसी हिंदी

लुपस क्या है?

  • एनएचएस के मुताबिक़ लुपस एक जटिल बीमारी है. शरीर के अलग-अलग हिस्से को प्रभावित करने वाली इस बीमारी के बारे में अभी काफी कम समझ है.
  • इसके लक्षण मामूली से लेकर जानलेवा भी हो सकते हैं.
  • लुपस की कई किस्में होती हैं. एक किस्म सिर्फ़ आपकी त्वचा को प्रभावित करती है.
  • ज़्यादा गंभीर अवस्था को लुपस एरिथेमेटोसस (एसएलई) कहा जाता है. ये त्वचा, जोड़ों और शरीर के अंदरुनी अंगों पर भी असर करती है.
  • हो सकता है कि बहुत लोगों को लुपस हो लेकिन उन्हें इसका पता तभी चलता है जब इसके लक्षण काफी बढ़ जाते हैं.
  • लुपस के लक्षणों में बेहद थकान के साथ-साथ चेहरे, कलाई और हाथों में चकत्ते पड़ना, जोड़ों में दर्द रहना और शरीर का फूल जाना शामिल है.
  • लुपस के मामूली लक्षण भी परेशानी पैदा कर सकते हैं और इससे आपके जीवन पर असर पड़ सकता है.
  • लुपस के लक्षण कभी-कभी दूसरी बीमारियों जैसे लगते हैं, इसलिए इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है.
बीबीसी हिंदी
लुपस

इमेज स्रोत, Science Photo Library

इमेज कैप्शन, एनएचएस के मुताबिक़ लुपस एक जटिल बीमारी है

क्रिस कहते हैं कि सेलिना लुपस के बारे में जागरूकता फैला रही हैं जो इससे जूझ रहे लोगों के लिए काफी मायने रखता है.

वो कहते हैं कि पहली बार जब उनकी जांच हुई थी तो उन्हें लुपस के बारे में कुछ नहीं पता था.

वहीं केट कहती है कि सेलिना जो कर रही हैं उससे कई जानें बच सकती है.

वो कहती हैं, "जब मुझे लुपस के बारे में पता चला, मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. अगर उस वक्त सेलिना की तरह कोई इसके बारे में बात करता तो मेरे लिए हालात कुछ और होते."

(बीबीसी न्यूज़बीट को ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)