जेफ़ बेज़ोस के साथ स्पेस में जाने के लिए 250 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाला शख़्स

जेफ़ बेज़ोस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जेफ़ बेज़ोस तीन अन्य यात्रियों के साथ 20 जुलाई को यह फ़्लाइट लेंगे

एक शख़्स ने एंमेज़ॉन के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस को उनकी पहली स्पेस फ़्लाइट में साथ चलने के लिए क़रीब 205 करोड़ रुपये दिये हैं. इस शख़्स की पहचान गुप्त रखी गई है.

बताया गया है कि ये पैसा बेज़ोस के 'ब्लू ऑरिजन प्रोजेक्ट' को जायेगा. ब्लू ऑरिजन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

कंपनी ने बताया है कि शनिवार को लगी सफल बोली के ज़रिये इस शख़्स का नाम फ़ाइनल किया गया. हालांकि, इस शख़्स की पहचान आने वाले हफ़्तों में सार्वजनिक की जायेगी.

कंपनी के मुताबिक़, स्पेस फ़्लाइट में अपनी सीट हासिल करने के लिए लगी बोली में 140 से ज़्यादा देशों के लोगों ने दिलचस्पी ली.

20 जुलाई को 'ब्लू ऑरिजन' स्पेस में अपनी फ़्लाइट भेजने वाला है. इस फ़्लाइट में बेज़ोस के अलावा, उनके भाई मार्क और एक अनाम स्पेस यात्री भी सवार होंगे.

कैपस्यूल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इस रॉकेट में छह लोगों के बैठने की जगह है

महीने भर चली बोली की प्रक्रिया

क़रीब महीने भर चली इस बोली में यूँ तो सबसे ऊँची बोली 5 मिलियन डॉलर की रही थी. लेकिन शनिवार को इसकी सबसे ऊँची बोली लगी जो पिछली सबसे बड़ी बोली से लगभग पाँच गुना थी.

ब्लू ऑरिजन ने ट्वीट किया है कि बोली के ज़रिये जो भी पैसा आयेगा, वो ब्लू ऑरिजन फ़ाउंडेशन को दान किया जायेगा.

फ़ॉर्ब्स मैग्ज़ीन के अनुसार, जेफ़ बेज़ोस की नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति 186 बिलियन डॉलर है जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक बनाती है.

इसी सप्ताह जेफ़ बेज़ोस ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि "20 जुलाई को मैं अपने भाई के साथ इस यात्रा पर निकलूंगा. सबसे बड़ा एडवेंचर, सबसे अच्छे दोस्त के साथ."

न्यू शेपर्ड का डिज़ाइन
ब्लू ऑरिजन

इमेज स्रोत, Reuters

ज़मीन से 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक फ़्लाइट

ब्लू ऑरिजन की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी अपने यात्रियों को पृथ्वी की सतह से 100 किलोमीटर से ज़्यादा ऊंचाई तक भेजने वाली है जहाँ वो माइक्रोग्रैविटी का अनुभव कर सकेंगे. उड़ान के बाद यह कैपस्यूल पैराशूट के ज़रिये धरती की सतह पर वापस लौटेगा.

बताया गया है कि ये फ़्लाइट क़रीब दस मिनट की होगी.

कंपनी के अनुसार, इन यात्रियों को स्पेस में ले जा रहे बूस्टर का नाम न्यू शेपर्ड है जो उड़ान के बाद धरती पर लौट आयेगा. इसका नाम स्पेस में गये पहले अमेरिकी नागरिक, एलन शेपर्ड के नाम पर रखा गया है.

ब्लू ऑरिजन ने इस फ़्लाइट की घोषणा जेफ़ बेज़ोस के सीईओ (एमेज़ॉन) का पद छोड़ने के कुछ ही हफ़्तों बाद की है.

हालांकि, जेफ़ बेज़ोस 30 साल पुरानी ई-कॉमर्स कंपनी एमेज़ॉन के एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन अब भी हैं. उन्होंने सीईओ का पद छोड़ते समय ये कहा था कि वे अब ब्लू ऑरिजन प्रोजेक्ट पर अपनी ऊर्जा लगाना चाहते हैं.

इस बीच, एक प्रतिद्वंद्वी कंपनी बेज़ोस के प्रोजेक्ट को टक्कर देने की कोशिश कर रही है. बताया गया है कि रिचर्ड ब्रैनसन 4 जुलाई को अपने स्पेसप्लेन 'वर्जिन वीएसएस यूनिटी' को टेस्ट कर सकते हैं.

न्यू शेपर्ड का डिज़ाइन

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)