पाकिस्तान की 'बहनें' जो सेक्स चेंज कराने के बाद अब भाई हैं

सेक्स चेंज

इमेज स्रोत, SURGEON AMJAD CHOUDHRY

    • Author, मोहम्मद ज़ुबैर ख़ान
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू के लिए

"मैं इस्लामाबाद से लड़का बन कर गुजरात पहुंचा हूँ. इस बात की मुझे इतनी ख़ुशी है कि मैं बता नहीं सकता. मुझे तो बचपन से ही लड़कियों के कपड़े पसंद नहीं थे. मेरे काम और आदतें लड़कों जैसी थीं. मेरी सात बहनें, दो भाइयों को पाकर बहुत ख़ुश हो रही हैं. मेरे भाई आबिद भी खुश है."

ये कहना है पंजाब प्रांत में गुजरात ज़िले के सोनबड़ी गांव के द्वितीय वर्ष के छात्र वलीद आबिद का.

सेक्स चेंज ऑपरेशन से पहले उनका नाम बुशरा आबिद था.

उनका छोटा भाई मुराद आबिद, जो नौंवी कक्षा का छात्र है, वो ऑपरेशन से पहले वाफ़िया आबिद था.

ये दोनों पंजाब के एक जमींदार परिवार से हैं.

सेक्स चेंज

इमेज स्रोत, SURGEON AMJAD CHOUDHRY

डॉक्टर के लिए 'ये केस अलग' था

वलीद और मुराद के माता-पिता की शादी 1993 में हुई थी. शादी के बाद उनके यहाँ एक के बाद एक नौ बेटियों का जन्म हुआ. हालांकि, दो बहनों के सेक्स चेंज ऑपरेशन के बाद, अब उनकी सात बेटियाँ और दो बेटे हैं. वलीद बहनों में पांचवें और मुराद छठे नंबर पर हैं.

दोनों बहनों का सेक्स चेंज ऑपरेशन इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में 12 डॉक्टरों की टीम ने डॉक्टर अमजद चौधरी की अगुवाई में किया.

बीबीसी से बात करते हुए डॉक्टर अमजद चौधरी ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी सेक्स ऑपरेशन किये हैं, लेकिन यह मामला अलग था. दोनों भाई लगभग दो साल से इलाज करा रहे थे.

उनके मुताबिक दो सगी बहनों या सगे भाइयों का ऑपरेशन उन्होंने इससे पहले नहीं किया.

डॉक्टर चौधरी ने कहा, "हमने इन दोनों के अलग-अलग ऑपरेशन किये हैं. वलीद आबिद का ऑपरेशन 20 सितंबर को हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया. जब ऑपरेशन के सफ़ल होने की पूरी तरह से तसल्ली हो गई, तो हमने 10 अक्टूबर को मुराद आबिद का ऑपरेशन किया."

डॉक्टर अमजद के अनुसार, ये ऑपरेशन छह घंटे तक चले थे जिसमें समय-समय पर कई डॉक्टर शामिल हुए. दोनों भाइयों को 21 अक्टूबर को अस्पताल से घर लौटने की इजाज़त दे दी गई है.

सेक्स चेंज

इमेज स्रोत, SURGEON AMJAD CHOUDHRY

इमेज कैप्शन, सेक्स चेंज करवाने से पहले वलीद और मुराद

सेक्स चेंज ऑपरेशन क्यों?

एबटाबाद स्थित अयूब टीचिंग हॉस्पिटल के डॉक्टर जुनैद के अनुसार, "कुछ बच्चों का जेंडर जन्म के समय स्पष्ट नहीं होता है. इसका कारण यह है कि ऐसे बच्चों के जननांग पूरी तरह से स्पष्ट आकार नहीं ले पाते हैं. ऐसे बच्चों में अगर दोनों जेंडर की विशेषताएं होती हैं, ऐसे मामलों में पैदा होने वाले बच्चों को 'एटिपिकल जेनेटेलिया' नामक बीमारी हो सकती हैं."

उन्होंने कहा कि यह बीमारी आमतौर पर जन्मजात होती है और यह स्थिति विशिष्ट अंगों और यौन विकास के रास्ते में एक रुकावट होती है.

डॉक्टर अमजद चौधरी ने बताया कि यह बीमारी बहुत कम लोगों को होती है. लगभग 0.5 से 0.7 प्रतिशत लोगों को.

वो बताते हैं, "इस केस में, ज़ाहिरी तौर पर तो दोनों लड़कियां थीं, लेकिन उनमें लड़कियों या महिलाओं की कोई भी विशेषताएं नहीं थीं."

डॉक्टर अमजद ने कहा कि एक निश्चित उम्र के होने के बाद भी इन दोनों को माहवारी शुरू नहीं हुई थी. उनकी माँ ने गुजरात में उनकी जांच करवाई, वहां से इन्हें पीआईएमएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में रेफ़र कर किया गया

उन्होंने कहा कि शुरुआती टेस्ट कराने से पता चल गया था कि दोनों 'एटिपिकल जेनेटेलिया' से ग्रस्त थे और उन्हें जेंडर परिवर्तन ऑपरेशन की ज़रूरत है. इस ऑपरेशन से, उनके जननांगों को सर्ज़री के ज़रिये सामान्य स्थिति में वापस लाया गया.

वीडियो कैप्शन, सेक्स चेंज कैसे होता है?

डॉक्टर अमजद चौधरी के अनुसार, इसके लिए ऑपरेशन से पहले और बाद में इलाज की ज़रूरत पड़ती है. ऑपरेशन से पहले महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक टेस्ट और कॉउंसलिंग की जाती है, जबकि ऑपरेशन के बाद कुछ समय के लिए दवा के ज़रिये से हॉर्मोन पैदा किये जाते हैं.

डॉक्टर अमजद चौधरी ने बताया कि वो इस ऑपरेशन से पहले भी कई सर्ज़री कर चुके हैं और बहुत से लोग ऑपरेशन के बाद एक अच्छा जीवन जी रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि ऑपरेशन कराने का निर्णय 100 फ़ीसदी मरीज़ का अपना होता है.

उन्होंने कहा, "इस केस में भी, हमने दोनों को फ़ैसला करने का पर्याप्त अवसर दिया था. उनसे लगभग हर विषय पर बात हुई थी. हमारे मनोचिकित्सक ने भी उनसे बात की थी.

सर्जन डॉक्टर अमजद चौधरी के मुताबिक माता-पिता को जब लगे कि उनके बच्चों की शारीरिक रचना, जननांग और उनका व्यवहार कुछ अलग है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.

उनका कहना है कि बच्चों में, इस बीमारी का समय रहते इलाज किया जा सकता है, अगर बहुत अधिक देरी हो जाए, तो समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)