टिकटॉक: क्या फेसबुक को डरना चाहिए?

- Author, रॉरी सी जोंस
- पदनाम, टेक्नॉलोजी संवाददाता
आपकी उम्र यदि 30 साल से अधिक हो तो, हो सकता है कि आपने कभी टिकटॉक का नाम नहीं सुना होगा या कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया होगा.
लेकिन इंटरनेट की दुनिया में गोते लगाने वाले आज के नौजवान टिकटॉक से भलीभांति परिचित हैं जो फेसबुक के लिए गंभीर चिंता की बात हो सकती है.
रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी ने जो आंकड़े हासिल किए हैं, उनके मुताबिक़ टिकटॉक के मालिक बाइटडांस ने इस साल के शुरुआती छह महीने में ही लगभग 8.4 अरब डॉलर कमाए हैं.
फेसबुक के मार्क ज़करबर्ग भी टिकटॉक के ख़तरे को भांप रहे हैं.
टिकटॉक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्होंने अपनी टीम से कहा है, ''ये पहला इंटरनेट उपभोक्ता उत्पाद है जिसे चीन की टेक कंपनी ने बनाया है जो सारी दुनिया में छाया हुआ है. अमरीका और भारत जैसे देशों में टिकटॉक युवाओं के बीच तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है. मुझे लगता है कि इंस्टाग्राम पीछे छूट गया है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
टिकटॉक की रोचकता के मद्देनज़र ज़करबर्ग ने इससे-मिलता जुलता उत्पाद मेक्सिको में आज़माने का विचार बनाया है जहां टिकटॉक अपने लिए उतनी जगह नहीं बना पाया है.
चाइना सिंड्रोम

इमेज स्रोत, Getty Images
कुछ हफ्ते पहले मैंने साऊथ वेल्स के एक स्कूल में छात्रों से बात की.
अपनी आदत के अनुरूप मैंने छात्रों से उनकी सोशल मीडिया संबंधी आदतों के बारे में पूछा जो जबाव में टिकटॉक भी शामिल था.
रिसर्च फ़र्म ऐपऐनी, मोबाइल एप्लीकेशंस डाउनलोड के आंकड़ों पर नज़र रखती है. आंकड़ों से पता चलता है कि टिकटॉक का साम्राज्य चीन से बाहर भी फैला हुआ है.
रिसर्च फ़र्म के एनालिस्ट पॉल बर्न्स बताते हैं कि चीन से बाहर एंड्रॉइड-यूज़र्स ने अगस्त महीने में 1.1 अरब से अधिक घंटे टिकटॉक पर बिताए. प्रतिशत के हिसाब से ये 400 फ़ीसद का उछाल है.
एनालिस्ट पॉल बर्न्स कहते हैं कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए ये चिंता की बात है कि टिकटॉक के यूज़र उनसे अधिक प्रतिबद्ध हैं.
हालांकि टिकटॉक का एक दूसरा पहलू भी है. टिकटॉक कितना सुरक्षित प्लेटफॉर्म है, इसे लेकर चर्चा होती रही है.
इस वर्ष की शुरुआत में ही बीबीबीसी की एक पड़ताल से पता चला था कि टिकटॉक अपने उन यूज़र्स के अकाउंट बंद करने में नाकाम रहा जिन्होंने बच्चों से सेक्स संबंधी संदेशों के साथ संपर्क किया था.
जबकि टिकटॉक का दावा है कि यूज़र्स के लिए सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण उसकी शीर्ष प्राथमिकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लंदन के गार्डियन अख़बार ने भी हाल ही में ये जानकारी छापी थी कि टिकटॉक ऐप में उन वीडियो को डिलीट किया जा रहा है जिनमें हांगकांग या तियानमेन चौक का ज़िक्र है.
लेकिन इसके कोई संदेह नहीं है कि चीन की इस कंपनी के यूरोप और अमरीका में लाखों यूज़र्स हैं. नई पीढ़ी की ज़ुबान पर फेसबुक और इंस्टाग्राम का नाम टिकटॉक की तरह नहीं चढ़ा है. मार्क ज़करबर्ग के लिए यही चिंता का विषय है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












