फ़ोन हैक कर लूटने वालों का आतंक, इनसे कैसे बचें

कीनिया में फ़ोन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फ़ोन में डिजिटल पैसे रखने के मामले में कीनिया सबसे आगे है

कीनिया में मोबाइल फ़ोन बैंक अकाउंट की तरह हैं- यहां कई लोग अपना सारा पैसा अपने फ़ोन पर रखते हैं और चोरी करने वालों की नज़रें होती हैं इन फ़ोन पर जिन्हें वो हैक करना चाहते हैं.

रविवार को सैमी वनीना को एक एसएमएस मिला जिसमें उन्हें अपना पर्सनल कोड मांगा गया था ताकि उनका सिम कार्ड स्वैप किया जा सके.

वो कुछ समझ नहीं पाए क्योंकि उन्होंने नए सिम कार्ड के लिए गुज़ारिश की ही नहीं थी. मिनटों पहले उन्होंने अपने फ़ोन पर आए एक कॉल को काट दिया था.

उनका शक़ था कि ये फ़ोन कॉल किसी धोखा देने वाले का था जो खुद को फ़ोन कंपनी के कस्टमर सर्विस विभाग से बता रहा था.

सैमी वनीना ने बीबीसी को बताया, "मैंने अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी."

इस फ़ोन कॉल के बाद उन्होंने तुरंत फ़ोन कंपनी सफ़ारीकॉम से संपर्क किया और इस घटना के बारे में बताया.

एम-पैसा

इमेज स्रोत, AFP

लेकिन अपने बारे में कोई जानकारी नहीं देने और इस संभावित धोखे के बारे में कंपनी को बताने के बाद भी उनका नंबर तीन दिन तक बंद रहा.

उन्होंने अपने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया और बताया कि ये डराने वाली घटना थी.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

वनीना कहते हैं कि इसके बाद कंपनी सफारीकॉम ने उनकी शिकायत के बाद सावधानी के तौर पर उन्हें एक नया सिम कार्ड दिया. लेकिन कंपनी ने उन्हें ये नहीं बताया कि तीन दिन तक उनका सिम कार्ड बंद क्यों रहा.

हालांकि कंपनी ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, "हम अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हैं... और हम इस मामले की तह तक जाएंगे."

ई-मनी ट्रांजेक्शन

मुझे 18 हज़ार डॉलर का नुक़सान हुआ

इस घटना के बाद कई और लोगों ने भी अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किए.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

राजनेता स्टैनले वनीकू ने बताया कि चोरों ने उन्हें फंसा कर उनसे 18 हज़ार डॉलर लूट लिए.

उन्होंने डेली नेशन अख़बार को बताया कि उनके पास एक नोटिफिकेशन आया था कि वो अपने मोबाइल वॉलेट से लेनदेन नहीं कर सकते और उन्हें इसे फिर से चालू करने के लिए एक नंबर पर फ़ोन करना होगा.

उन्होंने ऐसा ही किया जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनका पिन नंबर बदल दिया गया है और अब वो अपने मोबाइल वॉलेट पर लेन-देन नहीं कर सकते. पेपर ने इसकी जानकारी नहीं दी कि वे किस सर्विस का इस्तेमाल कर रहे थे.

''मुझे नहीं पता मेरे मोबाइल फ़ोन का पिन कैसे बदला और अनजान लोगों को इसका कैसे पता चला. मुझे इसका नुकसान भी हुआ है लेकिन वे उनकी पहचान कैसे करें.''

मोबाइल सिम-कार्ड्स

इमेज स्रोत, AFP

वे बताते हैं कि मैंने अपना मोबाइल नंबर बैंक से लिंक नहीं किया हुआ है फिर भी उसे हैक कर लिया गया.

लोग अलग-अलग कंपनियों की कई सिम कार्ड रखते हैं ताकि वो अलग-अलग जगह उन नंबरों का इस्तेमाल कर सकें और डील कर सकें. इसका मतलब है अपने काम के बाद कई लोग उन सिम कार्ड्स को तोड़ भी देते हैं इसलिए उपभोक्ता को बदलना असामान्य सी बात है.

कीनिया में सबसे ज़्यादा लोग मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं इसलिए ये हाल में सिम कार्ड से धोखाधड़ी बढ़ने का प्रमुख कारण बन गया है.

एम-पैसा

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ोन कंपनियों के साथ साझेदारी द्वारा बैंकों को मोबाइल मनी की सेवाओं के साथ जोड़ने में भी कामयाब हुई है. इससे ग्राहक पैसा इधर-उधर कर सकता है.

साइबर सिक्योरिटी कंसल्टिंग फर्म सेरियानु के विलियम माकतियानी ने डेली नेशन को बताया कि मोबाइल फ़ोन से हैक करने के घोटाले आम हो रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, "2016 से सिम स्वैपिंग काफ़ी बड़ी समस्या बन गई है, ख़ासकर नाइजीरिया में. पिछले साले के आखिरी छह महीने से ये मामले कीनिया में देखे गए हैं."

सफ़ारीकॉम

इमेज स्रोत, Reuters

अपने आप को कैसे सुरक्षित रखें

ये स्पष्ट नहीं है कि इस तरह के घोटाले आख़िरकार काम कैसे करते हैं लेकिन इस सप्ताह मोबाइल फ़ोन उद्योग को नियंत्रित करने वाले कीनिया की कम्युनिकेशन अथॉरिटी ने उपयोगकर्ताओं को सावधान रहने के लिए कहा-

  • व्यक्तिगत जानकारी कभी न दें
  • अपना पिन नंबर न दें
  • वित्तीय जानकारी या पासवर्ड के लिए आने वाला अनुरोध हटा दें
  • अनचाहे संदेशों के बारे में संदिग्ध रहें.

सफ़ारीकॉम ने ग्राहकों से अपने पासवर्ड, जन्म तिथि और राष्ट्रीय पहचान संख्या की खुद हिफ़ाज़त करने का भी आग्रह किया.

ये भी बताया गया कि सब्सक्राइबर्स को अपने ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर की जानकारी रखनी चाहिए ताकि उनके अकाउंट तक पहुंचने वाले उन्हें धोख़ा न दे सके.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)