भारतीय डॉक्टरों ने अलग किया दुनिया का 'सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर'

भारत में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति के शरीर से ऐसा ब्रेन ट्यूमर अलग किया है जिसका वजन 1.8 किलो था.
माना जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर हो सकता है. मुंबई के नायर हॉस्पिटल में 14 फ़रवरी को हुआ ये ऑपरेशन सात घंटों तक चला.
हालांकि अभी तक डॉक्टरों ने ऑपरेशन प्रोसीजर के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है क्योंकि अभी तक सर्जरी की सफलता को लेकर निश्चिंत नहीं हैं.
हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी विभाग के चीफ़ डॉक्टर त्रिमूर्ति नाडकर्णी ने बीबीसी को बताया, 'वे ख़तरे से बाहर हैं, लेकिन उनकी हालत में सुधार का इंतज़ार किया जा रहा है.'
उत्तर प्रदेश के रहने वाले संतलाल पाल दुकान चलाते हैं और पिछले तीन साल से इस ट्यूमर के साथ जी रहे थे.

इमेज स्रोत, ZEPHYR/SCIENCE PHOTO LIBRARY
क्रिटिकल मामले
डॉक्टरों ने बताया कि संतलाल पाल ने इस ट्यूमर की वजह से अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी थी.
लेकिन डॉक्टरों को उम्मीद है कि हालत में सुधार होने के साथ-साथ उनकी आंखों की रोशनी में भी सुधार होगा.
संतलाल की पत्नी ने हिंदू अख़बार को बताया कि उत्तर प्रदेश के कम से कम तीन अस्पतालों ने उन्हें ये कहा था कि इस ट्यूमर का इलाज नहीं किया जा सकता है.
डॉक्टर नाडकर्णी बताते हैं कि ऐसे मामले क्रिटिकल होते हैं. संतलाल के ऑपरेशन में 11 यूनिट्स ब्लड की ज़रूरत पड़ी थी. फ़िलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












