व्हाट्सऐप इस्तेमाल के बाद ऐसे बंद कभी न करें

इमेज स्रोत, Getty Images
जो आईफ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं वो व्हाट्सऐप बंद करते वक़्त एक आने वाले मैसेज से परेशान हैं. अब तक लोग आईफ़ोन में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के बाद होम बटन को दो बार दबाकर स्वाइप कर बंद कर देते थे.
लेकिन अभी ऐसा करने पर एक चेतावनी आ रही है. चेतावनी है कि आप स्वाइप कर ऐप बंद करते हैं तो मैसेज के नोटिफिकेशन से महरूम रह जाएंगे.
ऐसा आईओएस 11 अपडेट होने के बाद हुआ है. 31 अक्टूबर को आईओएस 11 आया था. इस समस्या के लिए आईओएस 11 में एक बग को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है.

इमेज स्रोत, support.apple.com
यह समस्या आईफ़ोन के सभी सिरीज़ में आ रही है. कहा जा रहा है कि ऐपल को इस समस्या के बारे में पता है. वहीं व्हाट्सऐप ने नए वर्जन का ऐप जारी किया है. उम्मीद की जा रही है कि नए ऐप से बग की यह समस्या ख़त्म हो जाएगी.
आईफ़ोन इस्तेमाल करने वाले लोग इस समस्या का ज़िक्र सोशल मीडिया पर ख़ूब कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ऐसे बंद करने से उन्हें व्हाट्सऐप पर मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं आ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








