सिर्फ़ सोचने से चलेगा कीबोर्ड, फ़ेसबुक कर रहा है प्रयोग

फेसबुक

इमेज स्रोत, FACEBOOK

इमेज कैप्शन, फ़ेसबुक की विशेष टीम 'बिल्डिंग 8' की प्रमुख डॉ. रेगिना डगन
    • Author, डेव ली
    • पदनाम, बीबीसी के तकनीक संवाददाता

फ़ेसबुक ने कहा है कि वह एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिससे आप अपने कंप्यूटर को अपने दिमाग से कंट्रोल कर पाएंगे या दिमाग़ से ही टाइप कर पाएंगे.

इस सॉफ्टवेयर 'साइलेंट स्पीच' की मदद से लोग 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइप कर पाएंगे.

इस परियोजना के शुरुआती दौर में ऐसी तकनीक की जरूरत होगी जिसके जरिए बिना सर्जरी के दिमाग की तरंगों को पकड़ा जा सके.

विचारों की डिकोडिंग

फ़ेसबुक की रेगिना डगन ने कहा, ''हम आपके विचारों को डिकोड करने की बात नहीं कर रहे हैं. आपके पास बहुत से विचार होंगे. आप उनमें से कुछ को साझा करने के लिए चुन सकते हैं.''

वो कहती हैं, ''हम उन शब्दों के मतलब को सामने लाने की बात कर रहे हैं. साइलेंट स्पीच के इंटरफ़ेस में हर रफ्तार और उतार-चढ़ाव की आवाज को समझने की क्षमता होगी."

फ़ेसबुक की विशेष टीमः बिल्डिंग 8

रेगिना डगन फ़ेसबुक की एक विशेष टीम 'बिल्डिंग 8' का नेतृत्व कर रही हैं. ये टीम फ़ेसबुक के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षेत्रों में रिसर्च करती है. इस सोशल मीडिया कंपनी ने इस टीम में 60 वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को शामिल किया है.

फेसबुक

इमेज स्रोत, Reuters

फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने अपने पेज पर लिखा है, ''हमारा दिमाग़ हर सेकेंड इतना अधिक डेटा प्रोसेस करता है जितना चार एचडी फ़िल्मों में होता है.''

उन्होंने लिखा है, ''दुनिया से जानकारी बाहर निकालने का सबसे बेहतर तरीका बातचीत ही है. लेकिन समस्या यह है कि दिमाग़ से केवल उतना ही डेटा भेजा जा सकता है जितना 1980 के मॉडम से भेजा जाता था.''

ज़करबर्ग ने लिखा है, ''हम एक ऐसी तकनीक बनाने पर काम कर रहे हैं जिसके ज़रिए आप अपने दिमाग से ही टाइप कर सकते हैं. इससे आप अपने फोन पर टाइप करने की स्पीड से करीब पांच गुना तेज़ टाइप कर पाएंगे.''

मार्क ज़ुकरबर्ग

इमेज स्रोत, Getty Images

ज़करबर्ग लिखते हैं कि फ़ेसबुक इसे 'वियरेबल टेक्नोलॉजी' (पहनी जा सकने वाली डिवाइस) के रूप में विकसित करना चाहती है, जिसका बड़े स्तर पर निर्माण हो सके.

वे कहते हैं कि दिमाग से दी गई मामूली सी हां और ना जैसी कमांड भी ऑगमेंटेड रियलिटी (असली दुनिया की जानकारी को कंप्यूटर की बनाई तस्वीरों के साथ दिखाने की तकनीक) जैसी चीजों को ज्यादा प्राकृतिक बना देगी.

कांफ्रेंस में लोगों को त्वचा के जरिए 'सुनने' पर काम करना शामिल है. यह ब्रेल लिपि जैसा होगा, इसमें सूचनाओं को भेजने के लिए त्वचा के प्रेशर प्वाइंट का इस्तेमाल होगा.

भविष्य की तकनीक

डगन कहती हैं, ''एक दिन, यह बहुत अधिक दूर नहीं है, जब मेरे लिए यह संभव होगा कि मैं जब कुछ मैंडेरिन में सोचूं और आप तत्काल उसे स्पेनिश में समझ सकें.''

इन सब घोषणाओं के साथ फ़ेसबुक भविष्य की तकनीक के बारे में सोच रहा है, जो उन चीजों से काफी आगे है, जो आज संभव है.

फेसबुक की तकनीक.

इमेज स्रोत, Reuters

डगन मज़ाक करते हुए कहती हैं कि आज की तकनीक के जरिए जटिल दिमाग पर नियंत्रण करने के लिए दिमाग में एक कंप्यूटर चिप लगाने की ज़रूरत होगी.

हालांकि, दिमाग पर नियंत्रण की बाह्य तकनीक तो बाज़ार में उपलब्ध है, लेकिन इनसे तुलना नहीं की जा सकती है.

इलेक्ट्रोइनसिफैलोग्रा या ईईजी ऐसी ही एक तकनीक है.

इसके दिमाग़ की इलेक्ट्रिक तरंगों को देखा जा सकता है.

फ़ेसबुक ने एक बयान में कहा है, ''हमें कुछ ऐसे नए सेंसरों की ज़रूरत होगी, जो दिमाग़ की गतिविधियों का हर एक सेकेंड में सौ बार आकलन कर सकें.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)