चीनी कलाकार वेई वेई की विदेश यात्रा की योजना
चीन के कलाकार आई वेई वेई का कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद भी उन्हें आने वाले महीनों में लंदन और वॉशिंगटन की यात्रा पर जाने की उम्मीद है.
वेई वेई राजनीतिक आजादी की मांग करते रहे हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया कि उन पर अभी भी नजर रखी जा रही है और जांच-पड़ताल के नाम पर उन्हें देश से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.
उन्हें तीन महीने की हिरासत के बाद जून में ही जमानत पर छोड़ा गया है. बाद में उनके खिलाफ कर चोरी का एक मामला दर्ज किया गया था.
वेई वेई ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है.








