नॉर्वे के आधुनिक इतिहास का सबसे बड़ा मुकदमा खत्म होने की कगार पर
एंडर्स बेहरिंग ब्रेविक का बचाव कर रहे वकीलों के तर्कों के साथ ही नॉर्वे के आधुनिक इतिहास का सबसे बड़ा मुकदमा शुक्रवार को खत्म होने वाला है.
ब्रेविक ने 77 लोगों की हत्या करना स्वीकार किया है जिनमें से ज्यादातर किशोरवय थे. हमले की ये घटना बीते साल की है.
अभियोजन चाहता है कि ब्रेविक को पागल करार देकर उसे मनोचिकित्सा वार्ड में भेज दिया जाए. लेकिन ब्रेविक ने इससे इनकार किया. उनके वकील चाहते हैं कि ब्रेविक को कैद की सजा सुनाई जाए.








