बिहार में गुटका-पान मसालों की बिक्री पर एक वर्ष की रोक

बिहार सरकार ने तम्बाकू और निकोटिन युक्त गुटका-पान मसाला उत्पादों की राज्य में बिक्री पर एक वर्ष के लिए रोक लगा दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बिहार के खाद्य सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार का कहना है कि ये रोक आज से ही प्रभावी हो गई है और अगले एक वर्ष तक जारी रहेगी.

उनका कहना है कि इस प्रतिबंध को न मानने वालों के खिलाफ तीन लाख रूपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.