एनडी तिवारी से उनके खून का नमूना लिया गया
पितृत्व विवाद में फंसे उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके नारायण दत्त तिवारी से उनके खून का नमूना लिया गया.
मंगलवार को देहरादून में उनके आवास पर कड़ी सुरक्षा के बीच डॉक्टरों ने सुबह 11 बजे के करीब उनके खून का नमूना लिया.
देहरादून के सीएमओ ने तिवारी के ब्लड सैंपल लेने की पुष्टि कर दी है. उस समय देहरादून के जिला जज भी वहां मौजूद थे.
ये मामला रोहित शेखर नामक एक ऐसे युवक से जुड़ा है जिनका दावा है कि तिवारी उसके पिता हैं.
अदालत के निर्देश के अनुसार डीएनए जांच से ही इसका फैसला हो सकता है. तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अदालत ने उन्हें कोई राहत नहीं दी और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तिवारी को अपना बल्ड सैंपल देने के लिए तैयार होना पड़ा.
तिवारी के खून का नमूना इसी सिलसिले में लिया जा रहा है .
रोहित का ब्लड सैंपल पहले ही लिया जा चुका है. समझा जा रहा है कि इस मामले से तिवारी की विरासत और वसीयत बदल सकती है.








