यमन में आधे लोगों के पास पर्याप्त खाना नहीं: सहायता समूह
यमन में अस्थिरता के कारण भुखमरी की स्थिति पैदा हो रही है. सहायता समूहों के मुताबिक देश की आधी आबादी के पास पर्याप्त भोजन नहीं है.
सात सहायता समूहों की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यमन में कुल आबादी का 44 प्रतिशत हिस्सा यानी एक करोड़ लोग अल्पपोषण के शिकार है. इनमें से पचास लाख लोगों को तुरंत मदद की जरूरत है.
यमन लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन, उत्तरी हिस्से में सांप्रदायिक अशांति और दक्षिण में इस्लामपंथियों के संघर्ष से जूझता रहा है.








