चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को दी मात

आईपीएल-5 के दूसरे एलिमिनेटर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियन्स को 38 रनों से हरा दिया.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई को 188 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन मुंबई की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर सिर्फ 149 रन ही बना सकी.

चेन्नई सुपरकिंग्स की हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके पाँच विकेट सस्ते में आउट हो गए.

लेकिन पहले हसी और बद्रीनाथ की 94 रनों की साझेदारी और उसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी और ब्रावो के बेहतरीन 33 रनों की बदौलत चेन्नई सुंपरकिंग्स मुंबई को एक बड़ा लक्ष्य देने में कामयाब रहा.