सऊदी अरब के राजा ने रूढ़िवादी सहयोगी को बर्खास्त किया
सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला ने अपने प्रमुख सलाहकारों में से एक को शेख अब्दुलमोहसिन अल ओबेकान को बर्खास्त कर दिया है.
शेख अब्दुलमोहसिन उन प्रयासों के आलोचक हैं जिनके तहत सार्वजनिक स्थलों पर मर्द-औरत के साथ चलने पर प्रतिबंध में ढील देने की बात की जा रही थी.
हालांकि शेख की बर्खास्तगी की कोई वजह नहीं बताई गई है.
कुछ ही दिन पहले शेख ओबेकान ने बयान दिया था कि इस तरह की कार्रवाई मुस्लिम समाज को भ्रष्ट करने के मकसद से की जा रही है.








