रिकार्ड कीमत में बिकी वेईवेई की पेंटिंग

चीन के जाने माने पेंटर एइ वेईवेई की एक पेंटिंग रिकार्ड कीमत में बिकी है.

सोथबीज़ की नीलामी में वेईवेई की हाथ से पेंट की गई से सूरजमुखी के बीजों को रिकार्ड कीमत मिली.

न्यूयार्क में हुई इस नीलामी में वेईवेई की पेंटिंग की बोली लगी सात लाख 82 हजार डॉलर.

उल्लेखनीय है कि वेईवेई चीन की व्यवस्था का विरोध करते रहे हैं जिसके कारण उन पर अधिकारियों ने हज़ारों डॉलर का टैक्स लगाया है.

वेईवेई का कहना है कि चूंकि वो राजनीतिक रुप से सक्रिय हैं इसलिए उन पर टैक्स का बोझ डाला जा रहा है.