मेक्सिको में ड्रग माफिया के बीच खूनी संघर्ष
मेक्सिको में अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अमरीका की सीमा पर स्थित एक पुल के पास से नौ शव मिले हैं.
इनमें से पांच पुरुषों के हैं और चार महिलाओं के हैं. इन सभी के शरीर पर चोट के निशान हैं.
इन शवों के पास रखे एक पोस्टर के मुताबिक ये सभी खाड़ी के नशीली दवाओं का अवैध व्यापार करने वाले थे और इनकी हत्या इनके प्रतिद्वंद्वी समूह ने की.
मेक्सिको में अमरीका के जरिए नशीली दवाओं का अवैध कारोबार होता है और अक्सर इसे लेकर खूनी संघर्ष होता है.








