पार्किंसन्स बीमारी पर दुनिया का सबसे बड़ा शोध

पार्किंसन्स बीमारी पर दुनिया का सबसे बड़ा शोध ग्लासगो के एक डॉक्टर ने आरंभ किया है.

दिमाग की इस बीमारी से केवल ब्रिटेन में ही 1.3 लाख लोग पीड़ित हैं.

ग्लासगो यूनिवर्सिटी के डॉ डोनाल्ड ग्रोसेट ने कहा कि वे इस अनुसंधान से इस बीमारी के लक्षण जानने और इसके इलाज के बेहतर तरीके ढूंढने की उम्मीद कर रहे हैं.

पार्किंसन बीमारी का शिकार कोई व्यक्ति मस्तिष्क की उन कोशिकाओं को गँवा देता है जो कि माँसपेशियों पर नियंत्रण के लिए जिम्मेदार होती हैं.