परमाणु वैज्ञानिक पर फ्रांस में मुकदमा
प्रतिष्ठित सर्न प्रयोगशाला के एक परमाणु वैज्ञानिक पर आतंकवादी हमले की साज़िश रचने के आरोप में फ़्रांस में मुक़दमा शुरू हुआ है.
एडलेन हश्योर ढाई साल पहले हुई गिरफ़्तारी के बाद से हिरासत में ही हैं.
पुलिस ने उस समय उनके ई-मेल बीच में रोके थे जो कथित तौर पर अल-क़ायदा से जुड़े अपने संपर्क सूत्र को उन्होंने लिखी थी.
ख़बरों के अनुसार ई-मेल में कुछ ठिकानों को निशाना बनाने का ज़िक्र था और ये भी कहा गया था कि हश्योर एक सक्रिय इकाई का हिस्सा बनना चाहते थे.
उनके वकील का कहना है कि उन्होंने विवादास्पद विचार ऑनलाइन व्यक्त किए थे मगर वह कभी भी किसी साज़िश का हिस्सा नहीं थे.








