जारवा विवाद संबंधी दो नए वीडियो जारी

ब्रितानी अख़बार 'ऑब्ज़र्वर' ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में जारवा जनजाति की महिलाओं के अर्धनग्न रूप में नाचते दो नए वीडियो जारी किए हैं. माना जा रहा है कि ये वीडियो इस मामले में सुरक्षाकर्मियों के लिप्त होने का ताज़ा सबूत हैं.

'ऑब्ज़र्वर' के एक पत्रकार को हासिल हुआ पहला वीडियो तीन मिनट 19 सेकेंड का है और एक मोबाइल फ़ोन के ज़रिए लिया गया है. इस वीडियो में जारवा युवतियों को पुलिस अधिकारियों के सामने नाचते हुए दिखाया गया है. साथ ही सुरक्षाकर्मियों की कुछ टिप्पणियां भी इस वीडियो का हिस्सा हैं.

अख़बार के मुताबिक वीडियो में लगातार युवतियों के निर्वस्त्र अंगों को दिखाया गया है.

जारवा लोगों को पर्यटकों के सामने खाने के बदले में नाचते दिखाए जाने को लेकर 'ऑब्ज़र्वर' की ओर से जारी किए गए पहले वीडियो के बाद भारत सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.