फ़िच ने स्पेन, इटली की क्रेडिट रेटिंग घटाई
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फ़िच ने स्पेन और इटली की रेटिंग यानी उसके क़र्ज लेने और फिर लौटा पाने की क्षमता का स्तर घटा दिया है.
यूरोपीय देश - बेलजियम, स्लोवेनिया और साईप्रेस की क्रेडिट रेटिंग को भी घटाया गया है.
अमरीकी कंपनी फ़िच का कहना है कि इन देशों को आर्थिक और वित्तीय झटके लग सकते हैं और 50 प्रतिशत संभावना है कि उनकी रेटिंग अगले दो साल में और घटाई जा सकती है.








