रवांडा में चार वरिष्ठ सैन्य अधिकारी नज़रबंद

रवांडा में सेना ने अपने चार वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त करने के बाद उन्हें नज़रबंद कर दिया है.

इनमें तीन जनरल और एक कर्नल हैं.

विश्लेषकों का कहना है कि ये चारों अधिकारी रवांडा के ख़ुफ़िया तंत्र का हिस्सा हैं और राष्ट्रपति पॉल कगामे के क़रीबी हैं.

सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इन चारों पर कांगो में आम लोगों के साथ व्यवसाय करने की अनुशासनहीनता के आरोप हैं.