'चीन में लोकतंत्र के समर्थक कार्यकर्ता को जेल'

मानवाधिकारों की रक्षा के लिए काम करने वाले हॉंगकॉंग स्थित एक संगठन के मुताबिक अभिव्यिक्ति की स्वतंत्रता के हनन रुप में चीन के एक प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता को भी नौ साल के लिए कारावास का सज़ा सुनाई गई है.

इससे पहले शुक्रवार को एक प्रख्यात चीनी लेखक चेन वेई को भी लोकतंत्र के समर्थन में लेख और निबंध आदि लिखने के आरोप में नौ साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी.

57 वर्षीय चेन क्ज़ाई पर भी ‘उलटफेर को उकसाने वाले’ लेख लिखने का आरोप है.