यूरोप से अपना स्वर्ण भंडार वापस ला रहा है वेनेज़ुएला

वेनेज़ुएला को अपने सोने की छड़ की पहली खेंप मिल गई है. राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ ने यूरोपीय बैंकों में मौजूद देश के ज़्यादातर सोने के भंडार को वापस मंगाने का आदेश दिया था.

इसी के तहत वेनेज़ुएला को सोने की छड़ की पहली खेंप मिली है, जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच कैराकास के सेंट्रल बैंक में ले जाया गया है.

राष्ट्रपति चावेज़ का कहना है कि इस क़दम से देश की संप्रभुता की रक्षा होगी. हालाँकि आलोचक राष्ट्रपति के फ़ैसले की आलोचना कर रहे हैं.

उनका कहना है कि इस क़दम की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि ये प्रक्रिया काफ़ी महंगी है.