द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, ये यूरोप की सबसे गंभीर समस्या: जर्मनी
यूरोज़ोन के वित्तीय संकट पर बुलाई गई अहम बैठक के दौरान जर्मन चांस्लर एंगेला मर्कल ने चेतावनी दी है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अब यूरोप सबसे गंभीर आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है.
कई घंटों के बाद बैठक अब भी जारी है और पहले चरण की बातचीत के बाद जारी बयान में कहा गया है कि इस बात पर सहमति बनी है कि यूरोपीय बैंकों को और पैसा एकत्र करने के लिए कहा जाए ताकि वे सरकारों के क़र्ज़ न लौटा पाने की स्थिति में अपना बचाव कर सकें.
जिस पैकेज पर र्चर्च हो रही है उसमें ग्रीस को क़र्ज़ देने वाले बैंकों को होने वाले नुकसान के बर्दाश्त करने और यूरोज़ोन के सहायता कोष को बढ़ाना शामिल हैं.
उधर इटली ने अपने 1.7 खरब डॉलर के क़र्ज को अगले दो साल में घटाने की योजना भी प्रस्तुत की है.








