लगान 25 बेहतरीन खेल फ़िल्मों की सूची में

आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फ़िल्म 'लगान' को अमरीका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने खेलों पर बनी 25 बेहतरीन फ़िल्मों में शामिल किया है.

साल 2001 में आई ये फ़िल्म ब्रिटिश राज के समय की कहानी है जो ब्रिटिश अधिकारियों और गांववालों के बीच एक क्रिकेट मैच के ईर्द-गिर्द बुनी गई है.

लगान में प्रमुख भूमिका आमिर ख़ान ने निभाई थी और वे इस फ़िल्म के निर्माता भी थे. इस फिल्म को टाइम मैगज़ीन ने 14वें स्थान पर रखा है.