आख़िरी क्षण में मृत्युदंड पर रोक

अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने आख़िरी क्षण में एक काले व्यक्ति की मौत की सज़ा पर रोक लगा दी है. डुएन बक ने अपनी गर्ल फ़्रेंड और उनके पुरुष मित्र की हत्या कर दी थी.

गुरुवार को उन्हें ज़हरीली सुई देकर मृत्युदंड दिया जाना था. लेकिन आख़िरी क्षण में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी.

डुएन बक के वकीलों ने अदालत में यह तर्क दिया कि उनके नस्ल के आधार पर पक्षपात हुआ और सज़ा देने में भी इसका असर देखा गया.

जून 1995 में डुएन बक ने अपनी पूर्व गर्ल फ़्रेंड को ह्यूस्टन में उनके अपार्टमेंट के बाहर मार दिया था. इसके पहले बक ने उनके पुरुष मित्र को भी गोली मार दी थी.