BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 18 अप्रैल, 2009 को 19:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'वरुण का भाषण कहीं अधिक विषाक्त था'
मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी (बीच में) चुनाव आयुक्त एसवाई क़ुरैशी और नवीन चावला के साथ
मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी (बीच में) ने वरुण गांधी के ख़िलाफ़ कार्रवाई को उचित बताया

मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी का कहना है कि पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी का विवादास्पद भाषण टेलीविज़न पर जो दिखाया गया, उससे कहीं ज्यादा विषाक्त था.

गोपालस्वामी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से इंटरव्यू में कहा,'' हमने ऐसा महसूस किया कि एक सख्त संदेश जाना चाहिए. इसके बाद सभी मामले दर्ज किए गए.''

 हमने (वरुण का भाषण) इसे देखा. टेलीविज़न पर जो देखा गया है, यह उससे कहीं ज्यादा है. हमने पूरी तरह से टेप को देखा और हमने जो किया उसे लेकर हम पूरी तरह से सहमत हैं
गोपालस्वामी, मुख्य चुनाव आयुक्त

ये पूछे जाने पर कि क्या आयोग ने वरुण गांधी के भाषणों के टेप का अध्ययन किया था, उन्होंने कहा,'' हमने इसे देखा. टेलीविज़न पर जो देखा गया है, यह उससे कहीं ज्यादा है. हमने पूरी तरह से टेप को देखा और हमने जो किया उसे लेकर हम पूरी तरह से सहमत हैं. हमें ऐसा महसूस नहीं हुआ कि हमें जो टेप मिला है, उसमें कोई छेड़छाड़ हुई है.''

वरुण को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने की आयोग की सलाह पर गोपालस्वामी का कहना था,'' ये ऐसा मामला था ही कि आयोग को अपनी समान्य सीमा से आगे जाना पड़ा. इसलिए हम सीमा से आगे गए और मैं इसे उचित मानता हूँ.''

चुनाव आयुक्त नवीन चावला को हटाए जाने की सिफ़ारिश के बारे में गोपालस्वामी ने कहा कि उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार की जिस पर आख़िरी फ़ैसला राष्ट्रपति को लेना था. राष्ट्रपति ने निर्णय ले लिया है. अब उस मुद्दे पर आगे बात करने की कोई ज़रूरत नहीं रह गई है.

ये पूछने पर कि क्या नवीन चावला के ख़िलाफ़ रिपोर्ट देने का उन्हें अफ़सोस है, गोपालस्वामी ने कहा कि अफ़सोस करने लायक कोई बात होती तो वो रिपोर्ट देते ही नहीं.

उल्लेखनीय है कि गोपालस्वामी सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से अवकाशग्रहण कर रहे हैं और उसके अगले दिन नवीन चावला उनके स्थान पर मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभालेंगे.

संजीव श्रीवास्तवखरी-खरी: वरुण गांधी
संजीव श्रीवास्तव ने अपने चुनावी ब्लॉग के पहले अंक में वरुण की ख़बर ली है...
वरुण गांधीवरुण पर राजनीति...
पीलीभीत में विकास के नाम पर दाल न गली तो वरुण ने रणनीति बदली...
वरुण गांधी'राजनीतिक षडयंत्र'
वरुण गांधी ने कहा है कि उन्हें राजनीतिक षडयंत्र के तहत फँसाया जा रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
वरुण गांधी शर्त के तहत रिहा हुए
16 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण गांधी मामले पर सुनवाई टली
13 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
लालू यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
भाजपा चुप नहीं बैठेगी: राजनाथ सिंह
06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण गांधी साधारण बंदी माने जाएँगे
03 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण पीलीभीत से एटा जेल भेजे गए
01 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>