|
नाल्को पर हमले में 11 जवानों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि उड़ीसा स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की बॉक्साइट खदान- नाल्को में सुरक्षाबलों के कैंप पर हुए हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) के 11 जवान और चार नक्सलवादी मारे गए हैं. साथ ही इस हमले में सीआईएसएफ़ के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि नक्सलवादियों ने रविवार रात को कोरापुट ज़िले में स्थित इस खदान पर हमला किया था और सबसे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) के कैंप को निशाना बनाया था. सीआईएसएफ़ के महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने बताया कि सोमवार सुबह तक सुरक्षाबलों के साथ चली मुठभेड़ के बाद नक्सलवादी आंध्र प्रदेश की ओर निकल गए. कोरापुट ज़िले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि खदान में फंसे लगभग 150 कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर पहुँचने में परेशानी हुई क्योंकि नक्सलवादियों ने जगह जगह बारूदी सुंरगें बिछा दी थीं. जिस समय ये हमला हुआ, उस समय सैकड़ों कर्मचारी खदान परिसर में थे. उल्लेखनीय है कि ये एशिया की सबसे बड़ी बॉक्साइट खदान मानी जाती है और इस खदान में भारी मात्रा में विस्फोटक थे जिन्हें लूटने के लिए नक्सलवादियों ने हमला किया था. ख़बरें हैं कि नक्सलवादी विस्फोटक और कुछ हथियार लूट ले जाने में सफल रहे. उड़ीसा में नक्सलवादियों के हमले कोई नई बात नहीं है, लेकिन काफ़ी समय बाद इस तरह का बड़ा हमला हुआ है. लोक सभा चुनावों से पहले इस हमले को गंभीर माना जा रहा है. ग़ौरतलब है कि माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें नाल्को की खदान पर नक्सली हमला12 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने थाना घेरा, मुठभेड़ जारी23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस नक्सलियों ने वार्ता के लिए रखीं शर्तें18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मुठभेड़ के मामले में एफ़आईआर दर्ज हो'07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नक्सलियों ने की बातचीत की पेशकश31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मतदान के बीच व्यापक नक्सली हिंसा14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||