|
नाल्को की खदान पर नक्सली हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नक्सलवादी विद्रोहियों ने उड़ीसा में सार्वजनिक क्षेत्र की बॉक्साइट खदान- नाल्को में स्थित सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया है. इसमें दो जवानों की मौत हो गई. नक्सलवादियों ने कोरापुट ज़िले में स्थित खदान पर हमला किया और सबसे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) के कैंप पर गोलीबारी शुरु की. कैंप के भीतर रह रहे सुरक्षाबलों से संपर्क करने की कोशिश जा रही है लेकिन गोलीबारी में दो जवानों के मरने की पुष्टि की गई है. भुवनेश्वर से संदीप साहू ने बताया कि अधिकारियों ने फ़ोन पर जानकारी दी है कि सीआईएसएफ के क़रीब 50 जवानों को 200 माओवादियों ने घेर लिया था. ये मुठभेड़ रात भर मुठभेड़ चली थी. जिस समय ये हमला हुआ, उस समय सैकड़ों कर्मचारी कंपनी शिविर में थे. इन कर्मचारियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है. उड़ीसा में नक्सलवादियों के हमले कोई नई बात नहीं है, लेकिन काफ़ी समय बाद इस तरह का बड़ा हमला हुआ है. लोकसभा चुनावों से पहले इस हमले को गंभीर माना जा रहा है. ग़ौरतलब है कि माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों ने थाना घेरा, मुठभेड़ जारी23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस नक्सलियों ने वार्ता के लिए रखीं शर्तें18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मुठभेड़ के मामले में एफ़आईआर दर्ज हो'07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नक्सलियों ने की बातचीत की पेशकश31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मतदान के बीच व्यापक नक्सली हिंसा14 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||