BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 अप्रैल, 2009 को 07:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोर्ट ने टाली सुनवाई, कांग्रेस पर दबाव
जगदीश टाईटलर
टाईटलर का कहना है कि वो अभी फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं
दिल्ली के एक न्यायालय ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को सीबीआई की क्लीन चिट के मामले में आज सुनवाई स्थगित कर दी है.

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 28 अप्रैल तक टाल दी है.

अब कोर्ट 28 और 29 अप्रैल को सीबीआई की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनेगा और फिर फ़ैसला देगा.

उल्लेखनीय है कि इस मामले में सुनवाई शुरु होने से पहले न्यायालय के बाहर बड़ी संख्या में सिखों ने प्रदर्शन किया था.

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर दंगों में शामिल होने के आरोप लगे हैं लेकिन सीबीआई ने उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी है. 84 मामलों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है और इसी दौरान टाइटलर को क्लीन चिट मिली थी.

कोर्ट ने इस मामले पर दोपहर में सुनवाई टाल दी.

इससे पहले शिरोमणि अकाली दल, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन और कई अन्य सिख संगठन कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन किया था.

टाइटलर को सीबीआई की क्लीन चिट का सिख समुदाय विरोध करता रहा है और मंगलवार को एक पत्रकार ने इसी से नाराज़ होकर गृह मंत्री पी चिदंबरम पर जूता फेंक दिया था.

टाइटलर को क्लीन चिट ने अब तूल पकड़ लिया है और बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने सीबीआई प्रमुख से बात की है.

ख़बरों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने सीबीआई से जानना चाहा कि किन साक्ष्यों के तहत टाइटलर को क्लीन चिट दी गई और इस मामले में संबद्ध विभाग को जानकारी क्यों नहीं दी गई.

जगदीश टाइटलर दिल्ली की सात में से एक लोकसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं और पिछले दो दिनों में कांग्रेस पार्टी पर दबाव बन रहा है कि उनका नामांकन वापस लिया जाए.

टाइटलर मामले में सुनवाई टलने से कांग्रेस के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं. अब उन्हें तय करना है कि वो टाइटलर को अपना उम्मीदवार बनाए रखते हैं या हटा देते हैं.

जानकारों का कहना है कि अगर कोर्ट का फ़ैसला टाइटलर के ख़िलाफ आता तो पार्टी के लिए उन्हें उम्मीदवारी से हटाने का रास्ता साफ़ हो जाता लेकिन अब गेंद पार्टी के पाले में आ गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जगदीश टाइटलर पर बढ़ता दबाव
10 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सिख विरोधी दंगों की रिपोर्ट माँगी
12 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
टाइटलर को सीबीआई ने दी क्लीन चिट
02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>