|
टाइटलर के ख़िलाफ़ पंजाब में प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर को 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में क्लीन चिट दिए जाने के विरोध में बुधवार को पंजाब में कई जगह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेने रोकीं और रेलवे ट्रैक पर धरना दिया. केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने टाइटलर के दंगे संबंधी मामले में क्लीन चिट दी है. अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने लुधियाना के ग्यासपुरा गाँव, जालंधर के व्यास और ढकोहा के पास रेलवे ट्रैक पर धरना दिया और ट्रेनें रोकीं. प्रदर्शन का नेतृत्व दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह और ऑल इंडिया सिख फ़ेडरेशन (एआईएसएफ़) के अध्यक्ष करनैल सिंह कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने जगदीश टाइटलर और कांग्रेस के ख़िलाफ़ नारे लगाए. शांतिपूर्ण प्रदर्शन दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह ने बताया कि प्रदर्शन सफल और शांतिपूर्ण रहा. समाचार एजेंसी पीटीआई को पंजाब के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया, "प्रदर्शन के कारण अधिक ट्रेनों पर प्रभाव नहीं पड़ा है." उन्होंने कहा कि कई सवारी गाड़ियों को एहतियात बरतते हुए स्टेशनों पर ही रोक लिया गया. जीआरपी के मुताबिक़ धरना-प्रदर्शन के कारण अमृतसर-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस और पश्चिम एक्सप्रेस प्रभावित हुई. विरोध-प्रदर्शन के कारण अमृतसर-जालंधर रेलखंड से सियालदा जाने वाली अकाल तख़्त एक्सप्रेस को ढकोहा के पास और लुधियाना से जालंधर होते हुए अमृतसर जाने वाली डीएमयू को व्यास के पास रोक दिया गया. तनाव प्रदर्शन को देखते हुए रेल अधिकारियों ने दिल्ली जाने वाली शान-ए-पंजाब और शताब्दी को खन्ना के पास रोक दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सीबीआई ने कांग्रेस के दबाव में आकर जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को क्लीन चिट दी है. उनका कहना था कि अगर यह फ़ैसला बदला नहीं गया तो आंदोलन पूरे देश में फैल जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जाँच कराने की माँग की. मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एक सिख पत्रकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में सवाल-जवाब में उत्तेजित होकर अपना जूता चिदंबरम पर फ़ेंक दिया था. जूता चिदंबरम को लगा नहीं बल्कि उनके बगल से गुज़र गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें चौरासी के दंगे एकदम ग़लत थे: राहुल19 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस टाइटलर की भूमिका की जाँच के आदेश18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा के ख़िलाफ़ सिख संगठनों के कड़े तेवर21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में बंद से जनजीवन अस्त-व्यस्त21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब-हरियाणा में तनावपूर्ण शांति19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में सामान्य हो रही है स्थिति19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में तनाव, अर्धसैनिक बल तैनात18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||