BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 मई, 2007 को 03:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पंजाब में तनाव, अर्धसैनिक बल तैनात
प्रदर्शनकारी सिख
पंजाब के कई इलाक़ों में लोगों ने डेरा के खिलाफ प्रदर्शन किया है
पंजाब में 'डेरा सच्चा सौदा' के अनुयायियों और सिख समुदाय के बीच तनाव कायम है.

इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विश्वास जताया है कि हिंसा पर काबू पा लिया जाएगा.

स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक होने की संभावना है.

इसके अलावा राज्य में सत्तारूढ़ अकाली दल की राजनीतिक मामलों की समिति और कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक हो रही है.

इस बीच केंद्र सरकार के निर्देश पर रवाना हुए अर्धसैनिक बलों को राज्य के संवेदनशील इलाक़ों में तैनात किया जा रहा है.

इस बीच संगरूर के सूनाम इलाक़े में गुरुवार रात डेरा समर्थकों और तलवंडी में सिख धार्मिक नेताओं की बैठक से लौट रहे लोगों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई.

शुक्रवार को भी डेरा और सिख संगठनों की ओर से प्रदर्शन होने की आशंका जताई जा रही है.

केंद्र संपर्क में

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि पंजाब और हरियाणा में सिख जातीय हिंसा से उपजी स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस मसले पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से बात की है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दोनों राज्यों के प्रशासनिक महकमे के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं.

प्रधानमंत्री ने स्थिति सामान्य बनाने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

माँग

ग़ौरतलब है कि सिखों के पाँच वरिष्ठ धार्मिक नेताओं की गुरूवार को भटिंडा के तलवंडी सैबो में हुई अहम बैठक में डेरा सच्चा सौदा के अध्यक्ष गुरमीत राम रहीम सिंह को तीन दिनों के भीतर गिरफ़्तार करने की माँग की है.

अकाल तख़्त के जत्थेदार जोगिंदर सिंह वेदांती की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजाब सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर डेरा के ख़िलाफ़ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे ख़ुद कोई कार्रवाई करने को बाध्य होंगे.

बैठक में डेरा सच्चा सौदा के सामाजिक बहिष्कार की भी घोषणा की गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
पंजाब में भी मिले बच्चों के शव
11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>