|
पंजाब में भी मिले बच्चों के शव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभी निठारी का मामला गर्म ही है और उधर पंजाब में भी चार बच्चों के शवों ने और सनसनी फैला दी है. पंजाब के मुक्तसर से मिली इन लाशों के बारे में पुलिस का कहना है कि आरंभिक जाँच से लगता है इन बच्चों को मारकर जलाने से पहले उनमें से कुछ के साथ यौन दुराचार किया गया था. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस मामले की जाँच करवाने के आदेश दिए हैं. पंजाब पुलिस ने पिछले मंगलवार को काँग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जगमीत सिंह बरार की एक बंद धान मिल से चार बच्चों के गलीं हुईं लाशें बरामद कीं थी. हालांकि सांसद ने कहा कि यह मिल पाँच सालों से बंद पड़ी है और वे कई बरसों से वहाँ गए ही नहीं. उनका कहना है कि उनकी छवि ख़राब करने के लिए किसी ने यह षडयंत्र रचा है. बाद में पुलिस ने इन बच्चों की पहचान के लिए डीएनए जाँच करवा रही है. वैसे आशंका जताई जा रही है कि ये बच्चे कुछ कचरा बीनने वालों के हो सकते हैं, जो अपने बच्चों के लापता होने की बात कह रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इन बच्चों के हाथ और पाँव बंधे हुए थे और उनके शरीरों पर जलाए जाने के निशान भी नज़र आए. ग़ौरतलब है कि हाल में उत्तर प्रदेश के नोएडा के पास निठारी गाँव से बच्चों के 17 कंकाल बरामद हुए थे जो पिछले दो वर्षों के दौरान लापता हुए बच्चों और महिलाओं के थे. इस मामले की सीबीआई जाँच चल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें सीबीआई ने संभाला निठारी का मामला 10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस और कंकाल मिलने से मची अफ़रातफ़री09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले की जाँच में कई खामियाँ09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में मनोवैज्ञानिक परीक्षण 08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मोनिंदर का मनोवैज्ञानिक परीक्षण09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अस्पताल या अजन्मे बच्चों का मुर्दाघर!19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी 05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हाईकोर्ट ने लापता बच्चों पर रिपोर्ट माँगी03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||