|
पंजाब में सामान्य हो रही है स्थिति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब में छह दिनों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब 'डेरा सच्चा सौदा' के अनुयायियों और सिख समुदाय के बीच तनाव कम हो रहा है और स्थिति सामान्य हो रही है. शनिवार को राज्य भर से किसी प्रकार की हिंसा के समाचार नहीं मिले हैं हालांकि अमृतसर और जालंधर में कुछ सिख संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम को गिरफ्तार करने की मांग की. उधर लुधियाना में भी छुटपुट प्रदर्शनों की ख़बर है जबकि राजस्थान के कोटा ज़िले में डेरा के पांच समर्थकों को गिरफ्तार किया गया जो नारेबाज़ी कर रहे थे. डेरा सच्चा सौदा एक सामाजिक और धार्मिक संगठन है जिसके प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को एक विज्ञापन में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की वेशभूषा में दिखाया गया था जिससे सिख समुदाय में भारी नाराज़गी थी. पिछले कुछ दिनों की हिंसा के बाद अब राजनीतिक दलों ने भी शांति की अपील की है और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि डेरा समर्थकों और सिख समुदाय के बीच झड़पें भी हुई थीं और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. अधिकारियों का कहना है कि भटिंडा, संगरूर और पटियाला जैसे संवेदनशील स्थानों में भी स्थिति अब पहले से बेहतर हो रही है. इस बीच पंजाब सरकार ने डेरा प्रमुख की सुरक्षा यह कहते हुए हटा ली है कि हरियाणा सरकार ने बाबा की सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए हुए हैं. डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय हरियाणा के सिरसा में है. डेरा प्रमुख ने विवाद शुर् होने के बाद पहले कड़ा रुख़ अपनाया था लेकिन बाद में वो नरम पड़े और यहां तक कहा कि गुरु गोविंद सिंह जैसी वेशभूषा पहनने के बारे में वो सोच भी नहीं सकते हैं. उधर सिखों के निहंग समुदाय ने डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज़ करने की मांग की है और कहा है कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पंजाब के कई शहरों में रोष प्रदर्शन, तनाव 15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सिख धार्मिक नेताओं ने बैठक बुलाई16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राजनीति में भ्रष्टाचार पर भट्टी का व्यंग्य25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में भी मिले बच्चों के शव11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तीन राज्यों में फ़रवरी में होंगे चुनाव29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||