|
पंजाब-हरियाणा में तनावपूर्ण शांति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब और हरियाणा में नई किसी घटना की ख़बर नहीं है लेकिन 'डेरा सच्चा सौदा' के अनुयायियों और सिख समुदाय के बीच तनाव कायम है. दोनों राज्यों के विभिन्न शहरों में केंद्र और राज्य सरकार ने सुरक्षा बलों की भारी भरकम तैनाती की है. इस बीच डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने दोहराया है कि उन्होंने कभी भी गुरु गोविंद सिंह की नकल नहीं उतारी लेकिन उन्होंने माफ़ी माँगने से इनकार किया है. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा का जो विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, उससे सिख समुदाय के लोग आहत हुए हैं. वैसे अकाल तख़्त ने डेरा सच्चा सौदा को माफ़ी माँगने के लिए शनिवार तक का समय दिया हुआ है और आगे की कार्रवाई के लिए 20 मई को एक बैठक बुलाई गई है. इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विश्वास जता चुके हैं कि हिंसा पर काबू पा लिया जाएगा. लेकिन पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से मिल रही ख़बरों के मुताबिक़ दोनों राज्यों के विभिन्न शहरों में असहज सी शांति है और तनाव क़ायम है. चंडीगढ़ से स्थानीय पत्रकार असित जौली का कहना है कि सुरक्षा बलों की भारी भरकम तैनाती की वजह से भी शांति क़ायम है. विवाद उल्लेखनीय है कि यह विवाद डेरा सच्चा सौदा के एक विज्ञापन से शुरु हुआ है. इस विज्ञापन में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अपने अनुय़ायियों को 'पवित्र शरबत' पिलाते दिखाया गया है. सिख समुदाय ने इस विज्ञापन पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए कहा है कि डेरा प्रमुख ने गुरु गोविंद सिंह जैसे कपड़े पहने हुए थे और उनकी ही तरह अमृत वितरित करने की नकल कर रहे थे. पंजाब के मुख्यमंत्री बादल ने इस विज्ञापन को 'उकसाने वाला' बताया है. हालांकि डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने कहा है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने कभी भी गुरु गोविंद सिंह की नकल नहीं उतारी. इस विज्ञापन के बाद से ही पंजाब और हरियाणा में तनाव बना हुआ है. सिख समुदाय के समर्थकों ने डेरा सच्चा सौदा के कई डेरों पर हमले किए हैं और तोड़फोड़ की है. हिंसा की घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें पंजाब में तनाव, अर्धसैनिक बल तैनात18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब के कई शहरों में रोष प्रदर्शन, तनाव 15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सिख धार्मिक नेताओं ने बैठक बुलाई16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राजनीति में भ्रष्टाचार पर भट्टी का व्यंग्य25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में भी मिले बच्चों के शव11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तीन राज्यों में फ़रवरी में होंगे चुनाव29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||